Bigg Boss 18: Bigg Boss भारत का लोकप्रिय शो माना जाता है, जिसे नेशनल टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। बिग बॉस सीजन 18 की शुरुआत 6 अक्टूबर 2024 को हुई थी और इसमें मजेदार सदस्यों ने हिस्सा लिया। उसके बाद से कुल पांच वाइल्ड-कार्ड एंट्री भी देखने को मिली, जिसमें से अदिति शर्मा बेघर हो चुकी हैं।

बीते रविवार को जिओसिनेमा पर मजेदार प्रोमो दिखाया जा रहा था, जो चंद सेकेंड्स में वायरल हो गया। इस प्रोमो में अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे और शो के होस्ट सलमान का सीन देखने को मिल रहा था, जिसमें भाईजान अविनाश को फटकारते हुए दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़े: Gold Price Today: सोने और चांदी के भाव में आई भारी गिरावट, आज की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

हमें अच्छे से जानकारी है कि अविनाश मिश्रा शुरुआत से ही अटकलों में रहे हैं, क्योंकि उन्होंने घर के तगड़े सदस्यों से पंगा लिया है और वो सही मुद्दा उठाते हुए नजर आते हैं लेकिन उनका सामने वाले को भला-बुरा बोलना काफी कड़वा लगता है।

वीकेंड के वार पर शो के होस्ट सलमान खान प्रोमो में काफी ज्यादा गुस्सा दिखाई दिए थे। वो अविनाश मिश्रा को लोगों के साथ बात करने के लहजे को लेकर समझा रहे थे, क्योंकि वो बुरे एटीट्यूड में सामने वाले से बात करते हैं। सलमान खान का वार अविनाश मिश्रा के लिए बुरा साबित हुआ। स्विमिंग पूल के पास एक टास्क हो रहा था, जिसमें दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा मौजूद थे।

घर के सदस्यों को आकर दोनों में से कौन सही और गलत है। उनका निणर्य किया जा रहा था, तो चाहत पांडे आती है। “वो कहती है कि ये विवियन के बोलने पर काम करता है। वो बोलेगा चाट के बर्तन साफ कर, तो करेगा…… उनकी बात सुनकर अविनाश गुस्सा हो जाते हैं और चाहत पांडे को एटीट्यूड और गुस्से में तुम गवर हो कहते हैं। ये सुनकर सलमान खान गुस्सा हो जाते हैं और मिश्रा की फटकार लगाते हैं और चाहत को भी बातचीत करने की राय देते हैं”

वैसे इस हफ्ते घर की तीन नई वाइल्ड कार्ड नॉमिनेटेड हुई थी, जिसमें यामिनी और ईडन सेफ हो चुकी हैं। वहीं, अदिति बेघर हो गई हैं। आने वाले एपिसोड में घर की दिलचस्पी दोगुना होने वाली हैं। ऐसे ही मजेदार खबर को देखने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Weather: कड़ाके दार ठंड की वजह से मौसम विभान ने कुछ राज्यों में दिया अलर्ट, जानिए कब तक रहेगा धुआं और बर्फबारी