KTM 250 Duke: वर्तमान में मन्युष्य के जीवन सबसे महत्वपूर्ण मोटरसाईकिल और मोबाइल फोन को माना जा रहा है, क्योंकि यह दो महत्वपूर्ण चीजें हैं। इन दोनों से निजी जीवन के काम आसान और जल्दी होने लगे हैं। शहर हो या गांव प्रत्येक इंसान के हाथ में मोबाइल फ़ोन और मोटरसाईकिल देखने को मिलेंगी। वैसे बाइक के मामले में लेटेस्ट एडिशन और मजेदार फीचर्स वाली KTM सबसे ज्यादा दिमांग में देखि जाती हैं।

ये भी पढ़े: “तुम गांव की गंवार हो”- Bigg Boss 18 वीकेंड के वार पर होस्ट सलमान खान हुए गुस्सा, बदतमीजी से बात करने पर अविनाश मिश्रा की लगाई फटकार

यह कॉलेज स्टूडेंट या वर्किंग प्लेज पर ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली बाइक हैं। आपको बता दें कि जनवरी 2024  में KTM 250 Duke की कीमत ₹ 2.45 लाख रूपये थी, जोकि दिसंबर 2024 लगते ही लोगों को भारी डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट सिर्फ 31 दिसंबर 2024 तक होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़िलहाल KTM 250 Duke का लेटेस्ट दाम ₹ 2.25 लाख रूपये हो गया है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है कि कीमत कम होने पर फीचर्स या मैकेनिकल चीजों में बदलाव किया गया है, जो बाइक पहले लॉन्च हुई थी। उसी में ₹ 20,000 रूपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

आपको बता दें कि KTM 250 Duke में कंपनी के द्वारा 250 CC का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल इंजन लगा हुआ है, जोकि 31 एचपी और 25 एनपी का पिक टॉर्क देता है। वैसे KTM 250 Duke में दो प्रकार के मजेदार मोड्स मिलते हैं, जिसमें स्ट्रीट और ट्रैक हैं। यह LED हैडलाइट, 5 इंच का कलर TFT डिस्प्ले के साथ नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्शन मिलता है।

हालिया में KTM ने भारत में कुल 10 नई मोटरसाईकिल को लॉन्च किया। इसमें सुपर ड्यूक, एडवेंचर, EXC-F, और SX सीरीज के साथ कीमत की रेंज ₹ 4.75 लाख से ₹ 22.96 लाख हैं। यह सभी बाइक KTM फ्लैगशिप के स्टोर पर मिलेंगी, जोकि साथ शहरों में मौजूद हैं। इसकी शुरुआत बेंगलुरु और पुणे से हुई थी।

ये भी पढ़े: Pak vs Zim: बाबर की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान ने पहला टी20 मैच जीता, जिम्बाब्वे को बुरी तरह दी शिकस्त