ICC: साल 2025 के फरवरी और मार्च में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन देखने को मिलेगा। यह ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएंगी। टीम इंडिया के मुकाबलों का ऐलान आधिकारिक रूप से हो चूका है। भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड एक ही ग्रुप में देखने को मिल रही हैं। वैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कुल तीन मैच देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े: Gold Rate Today: जानिए Christmas के दिन सोने के भाव में कितना बदलाव आया है?
आपको बता दें कि भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश, दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ दिखाई देगा। क्रिकेट जगह की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीम भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबला 23 फरवरी 2025 (रविवार) को खेला जाएगा। शेड्यूल का ऐलान होते ही दर्शकों के बीच काफी ज्यादा हाइप बन चुकी है।
ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को अभी से प्रदर्शन को लेकर जोर देना होगा, क्योंकि हालिया पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला चल रहा है। कप्तान मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप किया। साथ ही आगामी मैचों में भी रिजवान रणनीति के आधार पर विरोधियों के खिलाफ उतरेंगे।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आधिकारिक रूप से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन प्रदर्शन के आधार पर देखकर संभवना करते हैं, तो मजबूत खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिलने वाली है। साथ ही ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 काफी महत्वपूर्ण होंगी। इस वजह से चयनकर्ताओं को गेंदबाज और बल्लेबाज समझधारी पूर्वक चुनना होगा।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
नोट: ऊपर दी गई 15 सदस्यीय लेखक के आधार पर दी गई है। भविष्य में किसी भी समय आधिकारिक रूप से चयनकर्ताओं के द्वारा ऐलान किया जा सकता है।