INDW vs WIW: भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) और वेस्ट इंडीज वीमेंस क्रिकेट टीम (West Indies Women Cricket Team) के बीच टीम मुकाबलों की ODI सीरीज खेली जा रही हैं। इस सीरीज का आगाज 22 दिसंबर 2024 (रविवार) को शुरू हुआ था। इस मैच में भारतीय वीमेंस टीम ने 211 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली थी।
ये भी पढ़े: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान
आपको बता दें कि स्मृति मंधाना ने 91 रनों की पारी खेली थी। हरलीन देओल ने 44 रन और प्रतिका रावल ने 40 रनों की पारी खेली। पहले वन्डे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगाया था। हालांकि, गेंदबाजी की बात करते हैं, तो रेणुका सिंह ने 5 विकेट, प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए थे। साथ ही दीप्ति एवं साधु ने 1-1 विकेट चटकाया था।
वैसे वीमेंस भारत बनाम वीमेंस वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा ODI मुकाबला बीते दिन वडोदरा में खेला गया था। यह मुकाबला काफी प्रभावित करने वाला रहा। वीमेंस टीम इंडिया ने लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए सीरीज को अपने पक्ष में कर लिया है। हरलीन ने जबरदस्त अंदाज में वडोदरा में शतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को बड़ा लक्ष्य पहुंचने में मदद की। उन्होंने 111.65 औसतन स्कोर से 103 गेंदों पर 115 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस इनिंग में हरलीन ने 10 चौथे और 1 गगनचुम्मी छक्का जड़ा।
वैसे प्रतिका रावल ने 86 गेंदों में 76 रनों की जबरदस्त पारी खेली। स्मृति ने 47 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। जेमिमाह ने 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। कुमिलाकर वीमेंस भारतीय टीम की ओर से चार बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली। 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसार पर 358 रनों का लक्ष्य जड़ा।
जवाबी में वीमेंस वेस्ट इंडीज टीम ने 46.2 ओवरों में 243 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहे। 115 रनों से बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसी के साथ वीमेंस भारतीय टीम ने मैच जीतकर 2-0 की बढ़त ली। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 दिसंबर 2024 को होगा।