ICC Champions Trophy 2025: साल 2024 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। साथ ही क्रिकेट को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी आ चुकी हैं। सभी को अच्छे से जानकारी पता थी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy) की मेहबानी पाकिस्तान के द्वारा की जाएंगी लेकिन यह हाइब्रिड मोड पर खेली जाएंगी।

ये भी पढ़े: IND vs AUS: मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 साल की स्ट्रीक को कायम रखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग XI का हुआ ऐलान

आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का पूरा शेड्यूल आधिकारिक रूप से ऐलान हो चूका है। यह दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में चार टीमें शामिल हैं, जिसमें पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं। साथ ही ग्रुप-बी में भी चार टीमें देखने को मिल जाएंगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका देखने को मिल जाएंगी।

यह दोनों ही ग्रुप के आधार पर मुकाबलों का आयोजन देखने को मिलेगा। प्रत्येक टीम के 3-3 मैच ग्रुप में मौजूद टीमों से होंगे। दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम को सेमीफाइनल में जाने का मौका मिलेगा। इस वजह से सभी टीमों को दो मुकाबलों में जीत दर्ज करना अनिवार्य होगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक की गई हैं।

तारीख मैच वेन्यू समय (PST)
19 फरवरी पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड नेशनल स्टेडियम, कराची 14:00
20 फरवरी बांग्लादेश बनाम भारत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 14:00
21 फरवरी अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका नेशनल स्टेडियम, कराची 14:00
22 फरवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर 14:00
23 फरवरी पाकिस्तान बनाम भारत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 14:00
24 फरवरी बांग्लादेश बनाम  न्यूजीलैंड रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी 14:00
25 फरवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी 14:00
26 फरवरी अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर 14:00
27 फरवरी पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी 14:00
28 फरवरी अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर 14:00
1 मार्च दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड नेशनल स्टेडियम, कराची 14:00
2 मार्च न्यूजीलैंड  बनाम  भारत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 14:00
4 मार्च सेमीफाइनल 1* दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 14:00
5 मार्च सेमीफाइनल  2** गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर 14:00
9 मार्च फाइनल *** गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर 14:00

आपको बता दें कि ICC Champions Trophy 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के कुल तीन मैच देखने को मिलेंगे। पहला बांग्लादेश, दूसरा पाकिस्तान और तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। यह तीनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को कांटे की टक्कर देखने को मिलेंगी।

ये भी पढ़े: Free Fire MAX: 24 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स हुए रिलीज: जानिए मुफ्त में मिल रहे हैं यह अनोखे रिवॉर्ड्स