IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे से शुरू हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी सैम कोंटास (Sam Kontas) और भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच विवाद हुआ, जिस वजह से रन मशीन विराट को प्रतिबंध से बच गए लेकिन उन्हें 20 प्रतिशत जुर्माना लग चूका है।
ये भी पढ़े: Baby John: वरुण धवन की फिल्म ने पिछले पांच सालों में दी सबसे बड़ी ओपनिंग, जानिए पहले दिन की कुल कमाई
यह विवाद 10वें ओवर में देखने को मिला था, जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और सैम कोंटास (Sam Kontas) रन दौड़ते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से बहस करने लग जाते हैं। उसी ओवर में विराट कोहली गेंद हाथ में लेते हुए पिच की ओर आते हैं और सैम को कंधा मारते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच में विवाद होता है।
यहां पर वीडियो में देख सकते हैं:
Kohli and Konstas come together and make contact 👀#AUSvIND pic.twitter.com/adb09clEqd
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है। साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की आलोचना की गई। रिकी पोंटिंग ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना में आमतौर पर विराट कोहली की ही गलती है। इसी के साथ रवि शास्त्री ने बताया कि यह करना अनावश्यक था। इस विवाद की वजह से विराट कोहली पर 20 प्रतिशत जुर्माना लग गया है। साथ ही विराट कोहली प्रतिबंध लगने से बचें।
सैम कोंटास ने डेब्यू मैच में खेली अर्धशतकीय पारी
IND vs AUS के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी सैम ने डेब्यू मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 65 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए। इसमें 6 चौके और 2 छक्के लगाएं। साथ ही भारतीय टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अद्भुत चौका और छक्का मारा।
दूसरे दिन का मुकाबला शुरू हो गया है। साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बन गए हैं। विराट कोहली 34 और यशस्वी जायसवाल 65 रन पर खेल रहे हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल दो बड़े झटके लगें, जोकि कप्तान पैट कमिंस ने लिए।