Toxic Teaser Release Yash's fierce look is being seen, creating a stir

साउथ के सुपरस्टार Yash की मूवी Toxic Teaser Release हो चुका है। इस Teaser में न सिर्फ उनका नया लुक रिवील हो रहा है बल्कि टीजर इतना शानदार था कि फैंस दीवाने हो रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि ये मूवी पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। यश के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स की तरफ से इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया और इसे Birthday Peak का नाम दिया गया है। टीजर में कोई भी डायलॉग नहीं है लेकिन यश का लुक और म्युजिक लोगों को दीवाना बना रहा है। 

Toxic Teaser का वीडियो

टॉक्सिक टीजर वीडियो में दिखाया जा रहा है कि हर तरफ अंधेरा है और लाल लाइट चल रही है। तभी एक लंबी कार आती है जिसमें से यश टशन के साथ बाहर निकलते हैं। दूसरी तरफ एक बार में लड़कियां नशा कर रही हैं और कई डांसर डांस कर रही हैं। यश का किलर लुक वाकई में काबिले तारीफ है।  मुंह में सिगार, सर पर हैट और व्हाइट कोट पेंट में वो काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक केजीएफ वाले लुक को भी मात दे रहा है। जैसे ही वो गाड़ी से उतरकर बार में एंट्री लेते हैं पार्टी में हंगामा मच जाता है। वह अपने साथियों के साथ पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। 

Toxic Teaser Release के बाद फैन्स का रिएक्शन

Toxic Teaser में यश का लुक देखकर फैंस की क्रेजीनेस समझ में आ रही है। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बारिश हो रही है। कोई लिख रहा है कि Monster की हुई वापसी तो कोई लिख रहा है कि भाई बॉक्स ऑफिस को हिला देगी ये फिल्म। एक यूजर ने तो चैलेंज ही कर डाला। लिखा सालार कौन? देवरा कौन? और पुष्पा कौन? Toxic तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड्स। ऐसे ही बहुत से माइंड ब्लोइंग कमेंट्स देखकर लग रहा है कि ये मूवी वाकई में कुछ धमाका करने वाली है। 

पोस्टर हो चुका था पहले ही रिलीज

8 जनवरी को Toxic Teaser Release होने से पहले 6 जनवरी को Toxic-Yash का नया पोस्टर मेकर्स की तरफ से शेयर किया गया था। पोस्ट देखकर भी फैंस काफी खुश हो रहे थे इसमें यश का चेहरा दिखाई नहीं गया था लेकिन विलेन के अवतार ने लोगों का ध्यान खींच लिया था। पोस्टर बिल्कुल डार्क था जिसमें एक लंबी गाड़ी नजर आ रही थी जिसका सहारा लेकर यश खड़े हैं। देखने में Toxic Yash किसी बड़े डॉन से कम नहीं लग रहे हैं। 

कब होगी मूवी रिलीज? 

Toxic Teaser Release होने के बाद फैन्स को बेसब्री से इंतजार है मूवी के रिलीज होने का इस फिल्म के डायरेक्टर है गीतु मोहनदास और ये फिल्म सिनेमा घरों में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज होने के बाद बड़ा धमाका कर सकती है। ये फिल्म सीधे तौर पर पुष्पा 2 को टक्कर दे सकती है। Movie Teaser देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड है इस पूरी मूवी को देखने के लिए। अब देखना ये है कि रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों में ये मूवी क्या कमाल दिखा पाएगी। यह तो स्पष्ट हो गया है कि ये मूवी सिनेमाई दुनिया को हिला सकती है। 

ये भी पढ़े: जानिए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूतिया फिल्म OTT पर कब होगी रिलीज?

Toxic Movie की शूटिंग पिछले एक साल से चल रही है। फैन्स की पहली झलक काफी दमदार है। यश के साथ इस मूवी में नयनतारा और कियारा भी नज़र आयेंगे। इस मूवी की कहानी रेट्रो थीम पर आधारित है। ऐसा माना जा रहा है कि Yash एक बार फिर से गैंगस्टर के रूप में गरीबो के मसीहा बनकर सामने आयेंगे। जन्मदिन के मौके पर Yash ने अपने फैन्स को खूबसूरत तोहफा दिया ही। 

ये भी पढ़े: Shahrukh Khan अपनी बेगम गौरी खान के साथ निकले हज़ यात्रा पर, फैन्स रह गए हैरान

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...