Champions Trophy 25: Will Rahul and Shami return? The new squad will be exciting

Champions Trophy 25 के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारतीय टीम में कौन-कौन शामिल होगा और किसे देखना पड़ेगा बाहर का रास्ता। Selectors के लिए ये एक Challenging Task है। आपको बता दे 19 फरवरी से Champions Trophy 25 का आगाज होना है। ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा टीम में शामिल नहीं होंगे। हालांकि Oneday World Cup 2023 में वो Indian Team का हिस्सा थे। इस नए Indian Squad में कौन-कौन शामिल होगा आइये जानते हैं–

Champions Trophy 25 का स्क्वाड

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों को 12 जनवरी 2025 तक 15 सदस्य की अंतरिम स्क्वाड की घोषणा करनी है। हालांकि 13 फरवरी तक इसमें बदलाव की संभावना हो सकती है। ICC सभी देशों के स्क्वाड की घोषणा करेगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। 20 फरवरी से भारतीय टीम के मैच स्टार्ट हो जाएंगे। 

इस दिन हो सकता है इंडियन स्क्वाड का ऐलान

Indian Cricket Team ऑस्ट्रेलिया से अभी लौटी नहीं है। टीम, कोच और स्पोर्ट स्टाफ सभी लोग ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। आज यानि 8 जनवरी को इंडिया लौटने के बाद 9 या 10 जनवरी तक भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। इसमें कौन-कौन से प्लेयर्स शामिल होने वाले हैं अभी इस बारे में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। 

क्या मोहम्मद शमी को टीम में किया जायेगा शामिल? 

मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी वनडे मैच World Cup 2023 खेला। इसके बाद से शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया। करीब डेढ़ साल से वो क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। अभी कुछ ही समय पहले ही उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में एक्शन फॉर्म में देखा गया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी एंट्री हो सकती है। वही संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। टीम में अक्षर पटेल या नीतीश रेड्डी को जगह मिल सकती है। 

सिलेक्टर्स के सामने खड़ा हुआ बड़ा सवाल

सिलेक्टर्स के सामने एक बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि दूसरा विकेटकीपर किसे बनाएं? पहले विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल ने अपनी जगह संभाल ली है क्योंकि Oneday World Cup 2023 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। दूसरे विकेटकीपर को Select करना बहुत ही कठिन है। इसकी दावेदारी ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों ही कर रहे हैं। दोनों का ही परफॉर्मेंस काफी अच्छा है। ऐसे में सिलेक्टर्स असमंजस में पड़ सकते हैं। 

ये भी पढ़े: Ind vs Eng: जल्द होगा इंडियन T20 टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियो को दिया जायेगा मौका

हालांकि अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की तरफ से किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में यशस्वी जयसवाल,शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल या नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। 

ये हैं Champions Trophy 25 के ग्रुप

Champions Trophy 25 के दो ग्रुप बनाए गए हैं ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम शामिल है या ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आती है। 

ये टीमें पहले भी जीत चुकी है Champions Trophy

  • Champions Trophy 2006 और 2009 की विजेता थी ऑस्ट्रेलिया टीम। 
  • भारत ने Champions Trophy 2002 और 2013 में जीत दर्ज की थी। 
  • 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता थी दक्षिण अफ्रीका और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान ने जीता था। 
  • न्यूजीलैंड ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। श्रीलंका और भारत ने संयुक्त रूप से 2002 में और वेस्टइंडीज ने 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी को जीता था। 

भारतीय टीम का इस समय पूरा फोकस है Champions Trophy 2025 जीतना। ऑस्ट्रेलिया मे टीम की पेरफ़ॉर्मेंस को देखते हुए ये एक चुनौती भरा काम है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि टीम अपना सारा निर्णय सोच समझकर ले। 

ये भी पढ़े: Toxic Teaser Release के बाद मचा रहा है तहलका, दिखा Yash का खूँखार लुक

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...