Champions Trophy Full Schedule 2025

Champions Trophy 2025 पर इस समय पूरे क्रिकेट प्रेमियों की नजर है। 19 फरवरी 2025 से ये महा मुकाबला शुरू होने वाला है। मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से Champions Trophy 2025 Full Schedule शेयर कर दिया गया है। पहला मैच न्यूजीलैंड और होस्ट टीम पाकिस्तान के बीच 19 फरवरी 2025 को खेला जाएगा। भारत का पाकिस्तान के साथ पहला महा मुकाबला होगा 23 फरवरी को दुबई में। आपको बता दे सुरक्षा कारणों की वजह से इंडियन टीम अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी और बाकी सभी मैचों का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। 

Champions Trophy 2025 के मैच पाकिस्तान की इन जगहों पर है 

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सभी मैच होंगे पाकिस्तान मे। Champions Trophy 2025 Schedule के अनुसार  भारतीय टीम अपने सारे  मैचो को दुबई में खेलेगी। इसके पीछे बताया जा रहा है कि भारत अपनी टीम की सुरक्षा के लिए कंसर्न है, इस वजह से उसके सारे मैच दुबई में होंगे। पाकिस्तान में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में सारे मैच खेले जाएंगे। हर जगह तीन ग्रुप के मैच होंगे।  सेमीफाइनल की मेजबानी लाहौर करेगा। वही इंडियन टीम से जुड़े तीन ग्रुप मैचों की बात करें तो विभिन्न तारीखों में ये मैच खेले जाने हैं। प्रदर्शन के मुताबिक 9 March 2025 को Champions Trophy 2025 का फाइनल मुकाबला लाहौर में होगा।  अगर फाइनल तक भारत पहुँच जाता है तो 9 मार्च को फाइनल दुबई में खेला जाएगा। 

Champions Trophy 2025 Full Schedule

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 23 फरवरी को होने वाला भारत और पाकिस्तान का मैच रोमांचक रहेगा।

ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025: आ गया इंडियन टीम का नया गब्बर! अब गेंदबाजों की आयेगी शामत

  • 19 फरवरी: पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड, Place-नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 20 फरवरी: भारत Vs बांग्लादेश, Place-दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 21 फरवरी: अफगानिस्तान Vs दक्षिण अफ्रीका, Place- नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड, Place- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 23 फरवरी: पाकिस्तान Vs भारत, Place-दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 24 फरवरी: बांग्लादेश Vs न्यूजीलैंड, Place-रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया Vs दक्षिण अफ्रीका, Place-रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 26 फरवरी: अफगानिस्तान Vs इंग्लैंड, Place-गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 27 फरवरी: पाकिस्तान Vs बांग्लादेश, Place-रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  • 28 फरवरी: अफगानिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया, Place-गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका Vs इंग्लैंड, Place-नेशनल स्टेडियम, कराची
  • 2 मार्च: न्यूजीलैंड Vs भारत, Place-दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

Champions Trophy 2025 SemiFinale और Finale शेड्यूल:

  • 4 मार्च: सेमीफाइनल 1,Place- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • 5 मार्च: सेमीफाइनल 2, Place- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  • 9 मार्च: फाइनल, Place- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (अगर इंडियन टीम फाइनल में जाती है तो फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा)

दो ग्रुप बनाए गए

Champions Trophy 2025 में टीमे पार्टीसीपेट करेंगी उन्हे दो Groups में डिवाइड किया गया है। जो इस प्रकार से है:

  • GroupA में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश की टीमे शामिल हैं। इस समय पाकिस्तान के पास Champions Trophy है। 
  • GroupB की टीमे हैं अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका। ग्रुप बी की इन टीमों में  World Cup 2023 की चैंपियन रही थी आस्ट्रेलिया की टीम। हाल ही मे होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की विजेता टीम रही थी आस्ट्रेलिया। ये टीम इस टूर्नामेंट मे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 
  • इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमे शामिल होंगी। 8 टीमों के साथ कुल 15 मैचों का टूर्नामेंट खेला जाएगा। 

भारत के लिए जीतना है कितना महत्वपूर्ण?

भारतीय टीम ने गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया और ऑस्ट्रेलिया से हार गई। अब उसका पूरा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है। ये टूर्नामेंट भारत के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट है क्योंकि भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद क्रिकेट प्रेमी काफी हताश हैं। टीम पर भी ट्रॉफी जीतने का प्रेशर है। ऐसे में बहुत जरूरी है की टीम अपने एक-एक खिलाड़ी सोच समझ कर चुने। एक भी गलती टीम पर भारी पड़ सकती है। यह देखना बहुत रोमांचक होगा कि इंडियन टीम सेमी फाइनल और फाइनल खेलती है या नहीं। अगर इंडियन टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत जाती है तो ग्लोबल लेवल पर जो उसकी इमेज बिगड़ी है वो काफी हद तक सुधर जाएगी। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...