Allu Arjun Bollywood Debut Meeting With Sanjay leela bhansali

Allu Arjun Bollywood Debut: भले ही Allu Arjun साउथ फिल्मों के स्टार हो लेकिन पूरे देश में उनके फैंस हैं। जब वो किसी फिल्म में काम करते हैं तो उनकी फिल्म देखने के लिए लाखों लोग बेताब हो जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Allu Arjun Bollywood Debut करने जा रहे हैं। आपको बता दें Allu Arjun Movie Pushpa 2 में नजर आए थे। इस मूवी ने पूरे देश में धमाल मचा दिया था। हाल ही में वो नए प्रोजेक्ट के लिए Sanjay Leela Bhansali से मिलने पहुंचे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है जिसमें Allu Arjun, निर्देशक संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर खड़े दिख रहे हैं। ऐसे कयास लगने शुरू हो गए हैं कि जल्द ही वो और संजय लीला भंसाली एक साथ नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। 

Allu Arjun Bollywood Debut पहुंचे मुंबई

वीडियो Viral होने के बाद ये माना जा रहा है कि Allu Arjun Bollywood Debut करने के लिए नए प्रोजेक्ट पर काम करने का प्लान कर रहे हैं। आपको बता दें कि Allu Arjun Bail मिलने के कुछ ही दिनों बाद 9 जनवरी 2025 को संजय लीला भंसाली से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे। हालांकि Allu Arjun Bollywood Debut के बारे में न ही Allu Arjun और न ही Sanjay Leela Bhansali ने कोई Official Announcement नहीं किया गया है। ऐसे में इस खबर की पुष्टि नही की जा सकती।  मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद से ही Allu Arjun Bollywood Debut की खबरे उड़ने लगी। 

Allu Arjun और Sanjay Leela Bhansali मिलकर कर देंगे धमाल

अगर अल्लु और संजय एक साथ मिलकर काम करते हैं तो बॉलीवुड में फिर से धमाल मच सकता है। संजय लीला भंसाली की अधिकतर फिल्मे ब्लॉकबस्टर होती हैं, वही Allu Arjun की वजह से Pushpa 2 फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही। ऐसे में इन दोनों की जोड़ी एक और ब्लॉकबस्टर मूवी बना सकती है और भंसाली कैंप मे साउथ का ये सुपरस्टार धमाल मचा सकता है। 

Blockbuster Pushpa 2 ने की तगड़ी कमाई

अल्लु अर्जुन कमाल के अभिनेता हैं उन्होंने हाल ही में Pushpa 2 में काम किया जो Blockbuster हुई। इस मूवी ने 1830 करोड़ का बिजनेस किया। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार मात्र 28 दिनों में इस मूवी ने पूरे विश्व में 1799 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की अपार सफलता के बाद Allu Arjun ने एक और Blockbuster देने के लिए कमर कस ली है। उनके फैंस को भी उनकी नई मूवी का बेसब्री से इंजार है। अब देखना ये है कि क्या वास्तव में उनकी अगली फिल्म बॉलीवुड फिल्म होगी? अगर ऐसा हुआ तो उनके फैंस के लिए काफी अच्छा Experience होने वाला है। 

3 जनवरी को मिली थी बेल

Allu Arjun के केस में उन्हे 3 जनवरी को बेल मिल गई थी। ज्ञात हो कि जब संध्या थिएटर में Allu Arjun की वजह से भगदड़ मची थी तो उस समय 35 वर्षीय महिला की मौत और उसके बेटे को गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद अल्लु अर्जुन के खिलाफ FIR दर्ज की गई और उन्हे 13 दिसंबर को अरेस्ट कर लिया गया था। 3 जनवरी 2025 को नामपल्ली कोर्ट सुनवाई की गई और कोर्ट की तरफ से अल्लू अर्जुन पक्ष में फैसला सुनाया गया। कोर्ट ने कुछ आसान शर्तों के साथ उन्हें जमानत दे दी गई। जमानत मिलने के बाद ही अल्लु, संजय लीला भंसाली से मिलने उनके ऑफिस गए। हालांकि मीडिया के गलियारों से एक खबर ये भी या रही है कि Allu Arjun अपने नए प्रोजेक्ट से पहले लंबा ब्रेक लेने वाले है। 

पीड़ित परिवार से अल्लु ने मांगी माफी 

Pushpa 2 की सफलता ने अल्लु अर्जुन को मुश्किलों में फंसा दया। अल्लु अपनी इस सफलता को सेलिब्रेट भी नही कर पाए। उन्हे जेल जाना पड़ा और बहुत मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा। हालांकि अब उन्हे जमानत मिल चुकी है। लेकिन उन्हे भी इस हादसे के लिए काफी अफसोस है। अभिनेता Allu Arjun ने प्रेस कॉंफ्रेस के जरिए पीड़ित परिवार से माफी भी मांगी है। इतना ही नही उन्होंने मीडिया को ये भी बताया कि साजिश के तहत उनका नाम खराब करने की कोशिश भी की जा रही है। जीतना बड़ा Actor होता है वो अंदर से उतना ही नर्मदिल होता है, इस वजह से अल्लु ने भी इस घटना को दुखद बताते हुए माफी मांगी।

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...