Ashwin controversial statement about Hindi

Ashwin controversial statement about Hindi: इंडियन टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंटेरनेश्नल क्रिकेट से भले ही सन्यास ले लिया हो लेकिन वो सुर्खियों में अभी भी हैं। आपको बता दें कि अश्विन ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस खबर को सुनकर सब हैरान रह गए। अब उन्होंने अपनी नजदीकिया मीडिया से बना ली हैं। हाल ही में उन्होंने एक समारोह में भाग लिया और कह डाली इतनी बड़ी बात कि सब सुनकर हैरान रह गए। ऐसा लग रहा है कि उनका ये Controversial Statement बवाल कर सकता है। आइए जानते हैं क्या कहा Ravichandran Ashwin ने। 

Ashwin controversial statement:

रविचंद्रन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा “हिंदी हमारी राष्ट्रीय नहीं, बल्कि राज भाषा है”। ये एक कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। अब ये देखना रोचक होगा उनका ये स्टेटमेंट क्या कमाल दिखाता है? 

तमिलनाडु के एक प्रोग्राम मे लिया हिस्सा 

तमिनाडु में हिंदी भाषा काफी संवेदनशील है, इस भाषा को लेकर बहुत बार तीखे रिएक्शन आयें हैं। अश्विन ने जब तमिलनाडु मे स्थित एक कॉलेज प्रोग्राम मे पार्टीसीपेट किया तो छात्र काफी खुश हुए। उन्होंने छात्रों की झिझक मिटाने के लिए बोला, “अगर छात्र इंग्लिश या तमिल भाषा नही बोल पा रहे हैं, तो वो हिंदी में सवाल कर सकते हैं।”

ये भी पढ़े: Yuvraj Singh का Career खत्म हुआ इस Indian Player की वजह से, नाम जानकर चौक जायेंगे आप

अश्विन के इस स्टेटमेंट से हिंदी भाषा वाले राज्य विरोध कर सकता है। ये स्टेटमेंट टीवी पर डिबेट का कारण भी बन सकता है। कही से तीखी तो कही से सपोर्ट मे Reactions आ सकते हैं। आपको बता दें अभी कुछ दिनों पहले तमिलनाडु की एक सत्ताधारी पार्टी के नेता DMK ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र राज्य दक्षिण राज्यो पर हिंदी भाषा को थोप रहे हैं। 

याद की अपनी स्टूडेंट लाइफ

कार्यक्रम के दौरान अश्विन ने अपनी Student लाइफ को याद किया। उन्होंने अपने इंजीनियरिंग डेज को याद करते हुए कहा कि उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री से बहुत कुछ सीखा। भारत के इस धुरंधर खिलाड़ी ने बच्चो को कभी हार न मानने की सलाह दी। मुश्किल दिनों का सामना करते हुए आगे बढ़ने की उनकी ये सलाह वास्तव में बड़े काम की है। R. Ashwin controversial statement भले ही बाद में तूफान खड़ा कर दे लेकिन इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अश्विन काफी खुश हुए और उनसे बातचीत करके कॉलेज के स्टूडेंट्स भी काफी खुश हुए। 

कैसा रहा अश्विन का करियर

अश्विन के टेस्ट करियर की शुरुआत की वर्ष 2011 में हुई। उनका पहला टेस्ट मैच था वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ। रविचंद्रन अश्विन ने कुल 106 टेस्ट मैच खेले। उनकी 200 पारियों में उन्होंने 537 विकेट ली। उनकी हर पारी बहुत ही धमाकेदार होती है। उनकी शानदार बल्लेबाजी भी काबिले तारीफ है। इस धुरंधर खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 3,503 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 6 सेंचुरी और 15 हॉफ सेंचुरी बनाई। उनकी बैटिंग का अब तक का बेस्ट स्कोर 124 रहा। 

International Cricket मे लिए धड़ाधड़ विकेट

5 जून 2010 से R. Ashwin ने श्रीलंका के खिलाफ International One Day Cricket Match में डेब्यू किया। इसके 7 दिनों के बाद ही उन्होंनें T20 में डेब्यू किया। टेस्ट डेब्यू के लिए उन्हे डेढ़ साल का इंतज़ार करना पड़ा। तीनो फॉर्मेट की बात करे तो अश्विन की तरफ से अभी तक टोटल 659 विकेट लिए गए हैं। इन्होंने 442 टेस्ट क्रिकेट मैच, टी 20 मैच, और 151 One Day मैच खेले हैं। 

बल्लेबाजी भी है कमाल की

बात करें बल्लेबाजी की तो R Ashwin की बल्लेबाजी भी कमाल की रही। उन्होंने बहुत से मैचों में रनों की बौछार की है। T20 में उनके रनो का औसत 32.20 रहा ही।अश्विन ने क्रिकेट मैच में बहुत सी Achievement प्राप्त की हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने जब सन्यास लिया तो उनके फैंस के साथ-साथ सबको आश्चर्य हुआ।

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...