RamCharan Net Worth

RamCharan Net Worth: राम चरण न सिर्फ साउथ के सुपर स्टार हैं। सोशल मीडिया पर उनके करोड़ो फैन्स हैं। रामचरण के पिता भी तेलुगू के सुपरस्टार हैं। राम चरण की एक्टिंग वास्तव में कमाल की है। उनके फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद है। फिल्म की कहानी अच्छी न हो फिर भी रामचरण के अंदर काबिलियत है कि वो फिल्म को सुपरहिट बना देते हैं। करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद वो एक साधारण जीवन जीते हैं। इससे उनके डाउन टू अर्थ स्वभाव का पता चलता है। आईए जानते हैं Ram Charan Net Worth के बारे में:

RamCharan NetWorth कितनी है

साउथ का सुपरस्टार रामचरण उन चुनिंदा एक्टरों में से एक है जिनकी NetWorth करोड़ों में है रिपोर्ट्स की माने तो उनके नेटवर्क लगभग 1370 करोड रुपए है। इस समय रामचरण दो बंगलो के मालिक हैं उनकी और उनकी पत्नी की नेटवर्क है लगभग 2500 करोड रुपए। 

ये भी पढ़े: Game Changer Day 1 Collection रहा करोड़ों में, First Day हुआ गेम चेंज

RamCharan के पास कारों की एक वाइड रेंज है। लग्जरी कारों के शौकीन है राम चरण। उनके पास एस्ट्रोंन मार्टिन विंटेज एस कार है, जिसकी कीमत लगभग 3.2 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास 1.75 करोड़ की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कार है। वो 90 लाख की मर्सिडीज बेंज GLE के मालिक हैं। इतना ही नही Ram Charan Net Worth में शामिल है 2.75 करोड़ की रेंज रोवर वोग। आपको Ram Charan के पास 70 लाख की ऑडी क्यू और 95 लाख की मर्सिडीज बेंज GLS 350d भी दिख जायेगी।

Ram Charan Net Worth After Game Changer

हाल ही में Ram Charan की फिल्म Game Changer Release हुई है रिपोर्ट की माने तो Ram Charan Net Worth के बाद बढ़ी है। इस फिल्म में उन्होंने ऑफिसर का किरदार निभाया है। उन्होंने इस फिल्म के लिए 65 करोड़ रुपए लिए हैं। जबकि कियारा आडवाणी को इस फिल्म के 5 से 7 करोड़ रुपए फीस दी गई है। वही निर्देशक S Shankar ने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपए लिए हैं। रिलीज होने के बाद रामचरण की मूवी अच्छा काम कर रही है। 

करोड़ों के बंगले के मालिक हैं रामचरण

साउथ की सबसे अमीर परिवारों में रामचरण का नाम भी शुमार है। उनसे पहले उनके पिता फिल्म जगत का हिस्सा रह चुके हैं। उनके पिता का नाम चिरंजीव है जो साउथ सिनेमा के मेगा स्टार माने जाते हैं। इतना ही नहीं उनके चाचा पवन कल्याण का डंका भी साउथ सिनेमा में बजता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में उनका एक आलीशान बंगला है। ये बंगला 25000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। बांग्ला वाकई में काफी सुंदर है। इस आलिशान बंगले की अनुमानित कीमत लगभग 36 से 38 करोड़ हो सकती है। इतना ही नहीं मुंबई जैसे शहर में उनका खुद का पेंट हाउस है जो लगभग 30 करोड रुपए का है। 

एक से बढ़कर एक घड़ियों का है कलेक्शन

RamCharan को कारों के साथ-साथ रिस्ट वॉच का भी काफी शौक है। प्रमोशन के दौरान अगर आपने नोटिस किया हो तो उनके रिस्ट में ब्रांडेड घड़ी नजर आती है। उनके पास इस समय 30 घड़ियों का कलेक्शन है। इनकी कीमत करोड़ों में आँकी गई है। 

Business Owner हैं RamCharan

एक्टिंग के साथ साथ Business Owner भी हैं। Truegent Airlines के चेयरमैन है Ram Charan। ये एक रीजनल Airline है हर रोज इसके तहत 5 से 8 फ्लाइट उड़ान भरती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने कंपनी मे लगभग 127 करोड़ इंवेस्ट किये हैं। हेल्थ सेक्टर में भी Ram Charan का अच्छा खासा बिजनेस फैला है। उनकी पत्नी उपासना अपोलो कोनीडेला, चेयर पर्सन हैं Opolo Life की। इतना ही नही कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं Ram Charan। 

RamCharan Net Worth देखते हुए कहा जा सकता है कि पैसा से पैसा बनाने वाले इंसान है RamCharan। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...