Champions Trophy 2025 Team Squad

Champions Trophy 2025 (CT 2025) को शुरू होने में अब कुछ ही समय (37 Days) शेष रह गया है। ICC(Indian Cricket Council) ने सभी देशों को टीम का ऐलान करने के लिए 12 जनवरी लास्ट डेट दी थी। अधिकतर देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन भारतीय टीम की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं आई है।  भारतीय टीम की तरफ से कोई कौन खेलेगा इसकी स्थिति अभी भी असमंजस में है। आपको बता दे कि Champions Trophy 2025 का आयोजन 8 साल बाद किया जा रहा है। 2017 में चैंपियंस ट्राफी खेली गई थी। आइये जानते हैं Team Squad की फुल डीटेल्स:

Champions Trophy 2025 के लिए इन देशों की टीमें हुई Confirm

Champions Trophy 2025 को शुरू होने में ज्यादा वक्त नही हैं। ये समय है कि सभी देश की टीमें आईसीसी को अपनी अनंतिम टीम(Provisional Team) की लिस्ट प्रस्तुत कर दें। लेकिन अभी तक केवल चार देशों की टीमों ने ऑफिशियल घोषणा की है कि उनकी तरफ से कौन-कौन प्लेयर टीम में शामिल किया जाएगा। उन देशों में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश आते हैं। पूरे टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलेंगे। इनमें शामिल हैं ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, अफगानिस्तान और बांग्लादेश।  अभी चार टीमों की घोषणा नहीं हुई है। आईसीसी टीम को फाइनल सूची प्रस्तुत करने की लास्ट डेट है 13 फरवरी। 

कब होगी Indian Team Squad की घोषणा

भारतीय टीम अपने टीम स्क्वाड की घोषणा कब करेगी अभी इस संबंध में कुछ भी ऑफिशियल सामने नहीं आया है। 12 जनवरी की डेट निकल चुकी है लेकिन अभी तक ऐसी संभावना नहीं दिखाई दी है कि भारतीय टीम ने अपने टीम स्क्वाड की सूची आईसीसी को सौपी हो। इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से भारत(Indian Team) अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा। यदि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करके सेमीफाइनल और फाइनल तक जाता है तो Champions Trophy 2025 का फाइनल दुबई मे आयोजित होगा। ऐसी उम्मीद है की भारतीय टीम की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही किया जाएगा।

Champions Trophy 2025 के ग्रुप्स

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो ग्रुप में टीमों को डिवाइड किया गया है। Group A की टीम में है- बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान। वही Group B में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आती हैं। इनमें से अभी तक अपने टीम स्क्वाड की लिस्ट आईसीसी को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमों ने सौपी है। अभी भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के टीम स्क्वाड की लिस्ट आईसीसी को नहीं सौंप गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी देश अपनी टीमों की ऑफिशियल घोषणा कर सकते हैं। 

CT 2025 के लिए बांग्लादेश का Team Squad

CT 2025 में बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, मुशफिकुर रहीम,परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन, महमुदुल्लाह, जकर अली अनिक, नासुम अहमद, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्किन अहमद, नाहिद राणा और  मुस्तफिजुर रहमान प्लेयर्स शामिल किए गए हैं।

ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025: इन टीमों के बीच होगी काटे की टक्कर, देखे फुल शेड्यूल

ICC को न्यूजीलैंड Team Squad की लिस्ट सौप दी गई है। न्यूजीलैंड के Team Squad में शामिल हैं मिचेल सैंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी,डेरिल मिशेल,  टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, विल ओ’रूर्क, रचिन रविंद्र,नाथन स्मिथ,  बेन सीयर्स, केन विलियमसन और विल यंग जैसे धुरंधर प्लेयर्स।

इंग्लैंड का Team Squad

खबरों के मुताबिक ईनगलैंड की टीम में Champions Trophy 2025 के लिए जोस बटलर (कप्तान), गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्राइडन कार्स, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, लियाम लिविंगस्टोन, जो रूट, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, साकिब महमूद और मार्क वुड को सिलेक्ट किया गया है।

अफगानिस्तान की टीम स्क्वाड

रिपोर्ट्स की माने तो अफगानिस्तान ने भी अपनी टीम की लिस्ट ICC को दे दी है। इस टीम में हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, इकराम अलीखिल, रहमत शाह, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, एएम गजनफर, फरीद मलिक, फजलहक फारूकी, और नवीद जादरान को शामिल किया गया है।

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...