Bigg Boss 18 इस समय अपने अंतिम पड़ाव पर है। जितना Suspense Bigg Boss 18 Winner को लेकर है उतना ही Suspenseful है चुम और करण का रिश्ता। इसमें फाइनल में चुम दरांग, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना की एंट्री हो रही है। यह टॉप 7 कंटेंस्टेंट्स मे से टॉप फाइव कंटेंस्टेंट्स ही फाइनल में पहुंचेंगे। बीते एपिसोड में मीडिया आई थी जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी और कुछ तीखे सवाल कंटेस्टेंट से पूछे गए थे। मीडिया ने चुम दरांग और करणवीर मेहरा की दोस्ती पर भी सवाल किया था।
क्या सच में Bigg Boss 18 कटेस्टेंट्स करण-चुम है रिश्ते में
बीते कल में जब Bigg Boss 18 के घर में मीडिया की एंट्री हुई थी तो घर वालों पर तीखे सवालों की बौछार होने लगी। इसी बीच मीडिया से एक व्यक्ति ने चुम से उनके करण वीर के साथ रिश्ते के बारे में सवाल पूछा। तो चुम बताया कि वो घर से बाहर आने के बाद करणवीर के साथ अपने रिश्ते के बारे में विचार करेंगी। शो का नया प्रोमो भी आउट हो चुका है। जहां रिपोर्टर ये पूछता नजर आ रहा है कि वो और करणवीर बाथरूम में साथ क्यों गए थे और करण ने उन्हें लव बाइट क्यों दी थी।
Bigg Boss 18 में ईशा अविनाश के रिश्ते पर भी उठे सवाल
मीडिया शो के दौरान ईशा-अविनाश के रिश्ते पर भी सवाल उठाए गए। उनके रिश्ते का सच क्या है उसके बारे में जानना चाहा। इस पर अविनाश ने इस बात को एक्सेप्ट किया कि उनके दिल में ईशा के लिए फ्रेंड से ज्यादा वाली फीलिंग है लेकिन वो ईशा की फीलिंग का भी सम्मान करते हैं।
अविनाश ने पहनाई ईशा को रिंग
एक रिपोर्टर अविनाश से पूछता है कि आप एक दूसरे को रिंग पहना रहे हो क्या आप दोनों के बीच में सब कुछ ठीक है। तो अविनाश यह कहते हुए दिखाई पड़ते हैं कि ईशा बहुत खूबसूरत है और उनके दिल में दोस्ती से बढ़कर फीलिंग आ गई थी।
ये भी पढ़े: Kriti Sanon के साथ ये कौन है Leaked Pictures में? कही Boyfriend तो नही
आने वाले Big Boss 18 के प्रोमो में यह दिखाया गया कि मीडिया पर्सन पूछ रहा है कि अरुणाचल प्रदेश में उनकी बिग बॉस की जर्नी देखते हुए लोगों को खुशी और गर्व महसूस होता होगा लेकिन एक सीन में ये दिखाया गया कि करण आपके कंधे पर काट रहे हैं। वॉशरूम में आप करण के साथ जा रही हैं। क्या ये सब चीजें आपके घर वाले देखकर प्राउड फील करेंगे? यह सवाल सुनकर चुप हो जाती है। अभी तक Big Boss 18 का ये एपिसोड Onair नहीं हुआ है। ऑन एयर होने पर इस बात का खुलासा होगा कि तुम इस सवाल के जवाब में क्या कहती है।
घर वालों की लगाई गई जमकर क्लास
जैसे ही मीडिया ने घर में एंट्री ली एक से बढ़कर एक सवाल घर वालों से पूछे जाने वाले लगे। विवियन डिसेना हो या करण मेहरा, रजत हो या अविनाश कोई भी मीडिया के तीखे सवालों से बच नहीं पाया। मीडिया पर्सन ने विवियन से भी पूछा कि आपने इस गेम में क्या कंट्रीब्यूट किया है? विवियन ने भी बेबाकी से सवालों का जवाब दिया। इतना ही नहीं ईशा सिंह की काफी आलोचना हुई क्योंकि उन्होंने करणवीर पर उनके Age को लेकर कमेंट किया था।
इस दिन पता चलेगा बिग बॉस 18 का विनर कौन है
बिग बॉस 18 का फाइनल 19 जनवरी को होने वाला है। इस दिन पता चलेगा कि इसका असली विनर कौन है? इतना ही नहीं बहुत संभावनाएं जताई जा रही है कि मिड इविक्शन भी होगा। बीते वीकेंड के वार में चाहत पांडे घर से बेघर कर दी गई। अब ट्रॉफी जीतने की रेस में करण, विवियन और रजत दलाल की कांटे की टक्कर हो रही है। Mid-Eviction में कौन सा कंटेस्टेंट बाहर जाएगा ये देखना अभी बाकी है।