iPhone 15 Sale Purchase Below 40,000-

iPhone 15 Sale: अब आप iPhone 15 को ₹40000 से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं! हमे पता है कि विश्वास करना मुश्किल है लेकिन ये खबर सच है। अमेजॉन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल(Great Republic Day Sale) के तहत आप अपने आईफोन को खरीदने का सपना कर सकते हैं पूरा। अमेजॉन पर इस समय आईफोन 15 का मॉडल बहुत सस्ती कीमतों पर खरीदा जा सकता है। आईए जानते हैं ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के तहत आईफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स–

iPhone 15 Sale

Amazon पर इस समय Great Republic Day Sale चल रही है। एप्पल आईफोन 15 का रियल प्राइज है 79,900 रुपए लेकिन Great Republic Day Sale के तहत इस पर मिल रहा है डिस्काउंट। iPhone 15 Sale के तहत Amazon पर इसे 56,999 रुपए में लिस्ट किया गया है। इसके ऊपर आप को मिलेगा एक्सचेंज ऑफर, जिसका लाभ उठा कर आप इस फोन को ₹40000 से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर डिपेंड करेगा आपके पुराने फोन की कंडीशन पर। 

Great Republic Day में iPhone 15 Sale पर मिलने वाले ऑफर्स

Great republic day सेल के दौरान iPhone 15 पर 29,250 रुपए तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। इस ऑफर का लाभ आप तभी उठा सकते हैं जब आपके पुराने फोन(Old Model  Smartphone) की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो। यदि आपके पास इस समय iPhone 13 है और आप एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 18,800 रुपये तक की छूट मिल सकती है। बशर्ते आपके पुराने वाले मॉडल की कंडीशन अच्छी हो। इसके बाद इस फोन की कीमत हो जाएगी 38,199 रुपये। अगर आपकी फोन की कंडीशन बहुत अच्छी है तो आईफोन 15 के लिए आपको ₹29,250 का भी एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा सकता है, जिसके बाद इस फोन की कीमत रह जाएगी मात्र 27,749 रुपये। एक्सचेंज ऑफर सेम ब्रांड पर ही प्रदान किया जाएगा। 

iPhone 15 के उम्दा फीचर्स

iPhone 15 Sale कम बजट वालों के लिए सुनहरा मौका है। इसका फायदा तुरंत उठाया जाना चाहिए। ये एक तगड़े प्रोसेसर वाला स्मार्ट फोन है जिसमें A16 की बायोनिक चिप मिलती है। इसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा है। गेमिंग के लिए हो या फिर वीडियो बनाने के लिए ये फोन देगा आपको इस स्मूथ एक्सपीरियंस। इसके स्क्रीन की बात करें तो इसमें आपको 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले मिल जाएगी, जिसमें आप बेहतरीन विजुलाइजेशन का अनुभव ले सकते हैं। 

कैमरा है दमदार

iPhone 15 के कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा है 48 एमपी का। इसके अलावा इसमें 12 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस भी देखने को मिलेगा। इस फोन से आप अंधेरे में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसकी सेरेमिक शिल्ड ग्लास इसे गिरने पर टूटने से बचाती है। 

Great Republic Day Sale का उठायें फायदा

अगर आप वीडियो बनाते हैं या फिर आप पिक्चर क्लिक करने के शौकीन है तो आपके लिए आईफोन 15 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा गेमिंग लवर्स के लिए यह फोन एक अच्छा विकल्प है। ग्रेट रिपब्लिक डे सेल जैसा ऑफर आपको कहीं भी नहीं मिलेगा, इसलिए आपको ये स्मार्टफोन इस जरूर खरीदना चाहिए। 

उठाएं iPhone 15 Sale का फायदा

Great Republic Day sale बार बार नही आती इसलिए आपको अभी Amazon की Official E-com वेबसाइट पर जाकर iPhone 15 Sale का फायदा तुरंत ही उठा लेना चाहिए। 40,000 रुपये से भी कम कीमत पर आईफोन खरीदने का मौका बार बार नही मिलता। शानदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरे वाले इस फोन की ये धांसू डील बार बार नही मिलेगी। गिफ्ट करना हो या खुद के लिए लेना हो ये एक बेहतरीन मौका है पैसे बचाने का। iPhone 15 Sale के तहत मिलने वाला ये ऑफर लिमिटेड टाइम ड्यूरेशन के लिए है। इसलिए ऑफर खत्म होने से पहले ही आपको ये डील Grab कर लेनी चाहिए। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...