Saif Ali Khan के घर में बीती रात एक ऐसा एक ऐसी दुर्घटना हुई जिस पर विश्वास करना बेहद मुश्किल है। बीती रात 2 बजे बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर चाकू से हमला किया गया। यह खबर जैसे ही बाहर आई इंडस्ट्री में हलचल मच गई। घटना रात 2:00 बजे की है, जब सैफ पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया। घर में चोर घुसा था जिसका पता सैफ अली खान को लग गया था और दोनों के बीच हाथापाई हुई। उसके बाद चोर ने खुद को बचाने के लिए सैफ पर चाकू से वार किया और सैफ अली खान जख्मी हो गए।
Saif Ali Khan की हालत है स्थिर
फिलहाल Saif Ali Khan का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। सैफ अली खान पर जब चाकू से हमला हुआ तो वह अपने बच्चों के कमरे में थे। चोर ने उन पर छह बार वार किया जिस वजह से उन्हें काफी बड़े घाव हुए। एक घाव तो रीढ़ की हड्डी के पास ही हो गया और दूसरा घाव हुआ गर्दन पर। लीलावती अस्पताल में उन्हें देखने के लिए सैफ-अमृता के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम पहुँचे। फिलहाल एक्टर की हालत स्थिर है।
महिला स्टाफ को लगी चोट
ताज रिपोर्ट्स की माने तो क्राइम ब्रांच की टीम को सैफ-करीना के घर काम करने वाली महिला स्टाफ ने बताया कि जब उसने चोर को देखा तो चिल्लाना शुरू किया। उस समय Saif Ali Khan वहां पहुंचे और हाथापाई हुई। महिला स्टाफ के हाथ पर भी चोट लगी है।
ये भी पढ़े: iPhone 15 Sale: अब iPhone को ख़रीदे 40,000 रुपये से भी कम कीमत पर, जल्दी करें
सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी सुरक्षा के बीच कर अंदर कैसे घुसे मुंबई पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने 2 घंटे पहले का CCTV फुटेज चेक कर लिया है लेकिन उन्हें अंदर जाते हुए कोई भी नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में पुलिस का शक है कि हमलावर पहले से ही घर के अंदर मौजूद था। मुंबई पुलिस की एक टीम सैफ के घर पहुंची है और हर तरह के एंगल से जांच कर रही है। इतना ही नहीं सैफ के घर के अंदर स्टाफ मेंबर्स से भी पूछताछ चल रही है। पुलिस को गेट के अंदर से कोई भी शख्स आते जाते नहीं दिखाई दे रहा तो सवाल उठता है कि चोर आया कहां से। इतना ही पुलिस को कोई भी फोर्स एंट्री का सबूत भी नहीं दिख रहा है। जिस समय की ये घटना है उस समय सैफ अपनी पत्नी करीना और दोनों बच्चों के साथ घर में ही थे। क्या डक्ट के रास्ते आया था चोर?
क्योकि CCTV मे Saif Ali Khan और Kareena Kapoor के घर पर घुसता कोई भी नहीं दिखाई दिया। उन्हें सैफ-करीना के घर पर एक डक्ट दिखा जो सीधा बेडरूम में खुलता है। पुलिस को शक है कि चोर इसी रास्ते से घर में दाखिल हुआ होगा। इसका मतलब कर पहले से ही अटैक की प्लानिंग करके आया था।
क्या वाकई में चोरी की मंशा से घुसे थे चोर?
Saif Ali Khan की PR टीम की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसके अनुसार सैफ के घर पर चोर चोरी करने की मंशा से घुसे थे। जिस दौरान ये हादसा हुआ उस समय सब घर पर ही मौजूद थे। अस्पताल में इस समय उनकी सर्जरी चल रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर चोर, चोरी की मंशा से घुसे थे तो उनके पास ऐसा धारदार हथियार कहां से आया। क्या वाकई में चोर चोरी करना चाहते थे या उनके बच्चों को कोई नुकसान पहुंचाना चाहते थे? चोरों की एंट्री उनके बच्चों के कमरे में होती है, जहां सैफ के साथ उनकी हाथापाई होती है। अगर वो चोरी करने की मंशा से घुसे हैं तो वो बच्चों के कमरे में क्या करने गए? पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सच सबके सामने आ जाएगा।