Dinesh Kartik इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरमैन बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका में इस समय SA20 लीग खेली जा रही है जिसमें दिग्गज विकेट कीपर कर रहे हैं बड़े-बड़े धमाके। लीग के तहत बीते बुधवार को MI कैप्टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच मैच खेला गया जिसमें दिनेश कार्तिक का जोरदार प्रदर्शन वास्तव में आश्चर्य चकित कर देने वाला था। उन्होंने एक ऐसा कैच लिया कि लोग हैरान रह गए। उनका ये कैच इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कमेंट बॉक्स में लोग दिनेश कार्तिक की तारीफों के पुल बांधने लगे।
Dinesh Kartik ने पकड़ा ख़तरनाक कैच
टीम पाल रॉयल्स की तरफ से दिनेश कार्तिक विकेट कीपिंग कर रहे थे। उसी समय एक ऐसा इंसिडेंट हुआ जिसे वाकई में लोगों को हैरान कर लिया। दिनेश कार्तिक ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया जिसकी वजह से कमेंटेटर तक हैरान हो गए। ये कैच पकड़ने के बाद इस शानदार प्लेयर ने साबित कर दिया कि उनके बराबर विकेट कीपिंग इस समय कोई नहीं कर सकता। दरअसल MI कैप्टाउन की पारी चल रही थी और पांचवा ओवर था MI कैप्टाउन की तरफ से अजमतउल्लाह उमर ने ऑन साइड में क्लिक करने का जैसे ही प्रयास किया गेंद उनके बल्ले के किनारे से चलती हुई विकेटकीपर के पास पहुंची। उस समय विकेट कीपिंग दिनेश कार्तिक कर रहे थे। उन्होंने हवा में उड़ते हुए गेंद को लपक ली।
Dinesh Kartik की सूझबूझ आई काम
दिनेश कार्तिक ने जो कैच लपका इससे उनकी सूझबूझ का पता चलता है। 11 गेंद पर मात्र 13 रन बनाकर अजमतउल्लाह उमरजई आउट हो गए। पार्ल रॉयल्स को 6 विकेट से इस मैच में जीत मिली और MI कैपटाउन की हार हुई। दिनेश कार्तिक का ये कैच वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है जब दिनेश कार्तिक ने इतना तगड़ा रिकॉर्ड बनाया हो। जबसे उन्होंने क्रिकेट जगत में एंट्री ली है वो एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं।
Is it a 🦅? Is it a ✈️? It's DK 🤯
Dinesh Karthik's stunning catch gives #PaarlRoyals their 1st wicket!
Keep watching the #SA20 LIVE on Disney + Hotstar, Star Sports 2 & Sports18 2!#PRvMICT pic.twitter.com/3QilKUKi7r
— JioCinema (@JioCinema) January 15, 2025
T20 International Match मे रहा शानदार प्रदर्शन
उन्होंने कुल 60 T20 International Match खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 686 रन बनाए । T20 International Match में Dinesh Kartik ने 30 शानदार कैच लिए और 8 स्टांपिंग की। भारत के लिए उन्होंने 2022 में T20 वर्ल्ड कप का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला। इस मैच में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा दिनेश कार्तिक ने अपनी परफॉर्मेंस से ये साबित कर दिया कि कुछ भी इंपॉसिबल नहीं है अगर मेहनत और लगन सच्ची हो तो।
ये भी पढ़े: Rohit Sharma के बात कौन होगा इंडियन टीम का अगला कप्तान? क्या है Expert Advice
2004 में दिनेश कार्तिक ने डेब्यू किया। उन्होंने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने अब तक कुल 26 टेस्ट मैच खेले। उनके कुल 1025 रन बनाए। वो एक बेहतरीन विकेटकीपर है। उनके रिकॉर्ड में 57 कैच और 6 स्टंप शामिल है। उनका आखिरी टेस्ट क्रिकेट मैच था 2018 का। वनडे की बात करें तो उन्होंने 2004 और 2019 के बीच कुल 94 मैच खेले, जिसमें उनका रनों का आंकड़ा था 175। वनडे में उन्होंने कुल 64 कैच और 7 स्टांपिंग की। भले ही Dinesh Kartik ने छोटे प्रारूप से खेलने स्टार्ट किया हो लेकिन उनका इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचना वाकई में काबिले तारीफ है। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत करी।
39 की उम्र में है गजब के फिट
आज भी दिनेश कार्तिक काफी फिट है। उनकी ये फिटनेस टूर्नामेंट में दिखी जब उन्होंने विकेट के पीछे से लाजवाब कैच लिया। Dinesh Kartik खुद को फिट रखने के लिए काफी कड़ी मेहनत भी करते हैं। फिटनेस लवर्स के लिए वह एक प्रेरणा है। वो एक अनुशासित जीवन जीते हैं और सही दिनचर्या का पालन करते हैं। रोजाना एक्सरसाइज करना उनकी दिनचर्या में शामिल है। वो रोज कम से कम एक घंटा व्यायाम जरूर करते हैं और इतना ही नहीं उनका शानदार प्रदर्शन उनके नियमित अभ्यास की वजह से दिखाई पड़ता है।