Post Office PPF Scheme

Post Office PPF Scheme एक ऐसी स्कीम है जिसमें कम निवेश से अच्छा खासा पैसा इकट्ठा किया जा सकता है। आजकल के समय में इन्वेस्टमेंट के काफी ऑप्शन अवेलेबल है जैसे कि कुछ सरकारी योजनाएं और म्युचुअल फंड। आज काफी लोग ऐसे हैं जो म्युचुअल फंड में पैसा लगाना पसंद करते हैं लेकिन उसमें रिस्क होता है, इसलिए बहुत से लोग रिस्क फैक्टर से दूर रहना चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो रिस्क नहीं लेना चाहते तो आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे जो आपको अच्छा खासा रिटर्न दे देगी। आज हम बात करेंगे Post Office PPF Scheme के बारे में, जिसमें अगर आप हर महीने ₹1000 भी निवेश करेंगे तो आप अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर पाएंगे

क्या है Post Office PPF Scheme? 

Post Office PPF Scheme को पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम भी कहते हैं।  एक बहुत ही पॉपुलर स्कीम है इस पर ₹500 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है  इसका टाइम ड्यूरेशन है 15 साल। इतना ही नहीं इसकी में आपको मिलेंगे टैक्स बेनिफिट्स। यह स्कीम उन लोगों के लिए काफी अच्छी है जो लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। इस स्कीम में पोस्ट ऑफिस की तरफ से 7.5% के हिसाब से इंटरेस्ट रेट मिलता है। हर महीने अगर आप ₹1000 इन्वेस्ट करते हैं तो आप कुछ ही सालों में ₹800000 से भी अधिक फंड इकट्ठा कर सकते हैं। आईए जानते हैं कैलकुलेशन। 

कैसे होगा लाखों का फंड इकट्ठा? 

अगर आप Post Office PPF Scheme में हर महीने ₹1000 का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आप 1 साल में ₹12000 इकट्ठा कर लेंगे। यह स्कीम 15 साल बाद मेच्योर होगी। मेच्योरिटी के बाद आप इसे 5 साल के लिए और बढ़ा दें इस तरह से अगर आप 25 साल तक लगातार निवेश करते हैं तो आप का निवेश किया हुआ कुल धनराशि होगी ₹300000। जिस पर स्कीम के तहत 7.01% की हिसाब से ब्याज दर लगेगी तो आपकी मैच्योरिटी राशि 8,24,641 रुपये हो जाएगी। आपको अपने निवेश की धनराशि बढ़ाने की जरूरत नहीं होगी मात्र ₹1000 की सेविंग से आप बन सकते हैं लखपति। 

Post Office PPF Scheme के तहत टैक्स बचत

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम EEE कैटिगरी की स्कीम है। इस पर तीन तरीके से टैक्स सेव जा सकता है। 1 साल में आपने जितनी राशि जमा की है उस पर कोई भी टैक्स नहीं लगता। इसके अलावा इसमें हर साल जो इंटरेस्ट मिलता है उस पर भी कोई टैक्स नहीं लगाया जाता। मैच्योरिटी के बाद आपको जो राशि दी जाती है वो भी टैक्स फ्री होती है। इस तरह से आप तीन तरीके से टैक्स बचा सकते हैं यानी बिना एक पैसा टैक्स पे किये आप बन सकते हैं लखपति। 

Post Office PPF Scheme के तहत अकाउंट ओपन करें

  • अगर आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम की तहत निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप इसमें पहले अकाउंट खोले। 
  • अकाउंट खोलने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होना चाहिए जैसे कि पासपोर्ट, वोटर आईडी, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस। 
  • इसके अलावा आपको पासपोर्ट साइज की फोटो पैन कार्ड और नॉमिनेशन फॉर्म भरना होगा। 
  • अगर आप भारत के नागरिक है तो आप पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं।
  • PPF Scheme के तहत जॉइंट अकाउंट नहीं खोला जा सकता।
  • पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस की शाखा पर जाकर संपर्क करना होगा। आप Online PPF application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • Post Office PPF Scheme के तहत अकाउंट खुलवाते समय KYC जरूर करवाएं।
  • आपको अकाउंट ओपन करने के समय न्यूनतम ₹500 देना होगा। 
  • Post Office PPF Scheme के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। 
  • जैसे ही आप अकाउंट करवाएंगे आपको Post Office PPF Scheme के अकाउंट से संबंधित पासबुक भी मिलेगी जिसमें आपके द्वारा जमा की गई राशि की पूरी डिटेल होगी। 

ये भी पढ़े: Bitcoin: एक छोटी सी गलती ने बना दिया करोड़पति से रोडपति, जानिए क्या था माजरा?

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...