Top 5 Web Series 2025: अगर आप वेब सीरीज देखने की शौकीन है तो ये खबर आपके लिए गुड न्यूज़ हो सकती है क्योंकि 2025 की शुरुआत में कुछ धमाकेदार वेब सीरीज तहलका मचाने आ रही है। अगर आपको भी नए रोमांचक वेब सीरीज का इंतजार है तो ये आपके लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है। आज हम आपको पांच ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिलीज होते ही तहलका मचा देंगी। इनमें से कुछ ऐसी है जो दम रखती है रिकॉर्ड्स को तोड़ने का। आईए जानते हैं 2025 की शुरुआत में कौन-कौन सी वेब सीरीज को रिलीज किया जाएगा?
5- Top 5 Web Series 2025; The Night Agent
अगर आप पसंद करते हैं सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर मूवी, तो द नाइट एजेंट सीजन 2 Top 5 Web Series 2025 में से एक है। ये सीरीज आपके मनोरंजन के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इसका पहला सीजन भी काफी हिट गया था। इसकी शानदार कहानी आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि द नाइट एजेंट का दूसरा सीजन भी बहुत से ट्विस्ट्स और इमोशनल सींस के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करेगा लेकिन ध्यान रहे ये सीरीज फैमिली के साथ देखने वाली नहीं है। आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ ये Web Series जरूर देख सकते हैं। इसके दूसरे सीजन को 23 जनवरी 2025 को ओट पर रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स पर इसका टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है।
4- Gunaah Season 2 Web Series
Gunaah के दूसरे सीजन में दर्शकों को रोमांस और थ्रिलर खूब देखने को मिलेगा। ये कोंबो आपको इस Web Series को देखने को मजबूर कर देगा। पहला सीजन बहुत से सवाल छोड़कर गया था तो उन सभी सवालों का जवाब मिलेगा आपको Gunaah Season 2 में। प्यार और सस्पेंस से भरपूर ये कहानी आपको स्क्रीन के सामने से उठने नहीं देगी। 3 जनवरी 2025 से ये Web Series disney+ हॉटस्टार पर Stream हो रही है। इसमें दर्शकों को सुरभि ज्योति और गश्मीर महाजनी की जोड़ी रोमांचक सफर पर ले जाएगी। अगर अभी तक अपने गुनाह का सीजन 2 नहीं देखा है तो आप इसे disney+ हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं।
3- Black Warrant Web Series
Black Warrant का नाम Top 5 Web Series 2025 की लिस्ट में शामिल है। इस सीरीज को Netflix पर रिलीज कर दिया है। आपको बता दे ये वेब सीरीज सुमित्रा चौधरी और सुनील गुप्ता की बुक “ब्लैक वारंट:कन्फेशन ऑफ ए तिहाड़ जेलर” पर बेस्ड है। ये सिरीज 10 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह Web Series दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। इसमें परमवीर चीमा, राहुल भट्ट, अनुराग ठाकुर, राजेंद्र गुप्ता और सिद्धांत गुप्ता लीड रोल में है। इस वेब सीरीज के डायरेक्टर है विक्रमादित्य मोटवानी और सत्यांशु सिंह। यह हिंदी क्राईम थ्रिलर है जो रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है।
2- Patal Lok 2, Top 5 Web Series 2025
जिस तरह से पाताल लोक का पहला सीजन हिट गया था उसी तरह से Patal Lok 2 Web Series भी हिट जाने वाली है। इसे 17 जनवरी 2025 को अमेजॉन पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस वेब सीरीज में आपको जयदीप अहलावत लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अगर आप भी ट्विस्ट एंड टर्न वाली वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आज ही प्राइम वीडियो का पेड सब्सक्रिप्शन ले ले।
ये भी पढ़े: Patal Lok Season 2 OTT पर आज होगी रिलीज़, जानिए कब और कहाँ देख सकते हैं
3 जनवरी को इस वेब सीरीज का प्रीमियर disney+ हॉटस्टार में हुआ था। यह वेब सीरीज दो नर्सो की लाइफ पर बेस्ड है जिनका नाम है प्रभा और अनु। दोनों अपने जीवन में बहुत से चैलेंजेस का सामना करती हैं। वो इन चैलेंजेस से कैसे उबरती हैं, ये देखना रोमांचक होगा। अगर आपने अभी तक इस वेब सीरीज को नहीं देखा है तो आज ही disney हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले। ये वेब सीरीज काफी पॉपुलर है इसलिए इस ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवार्ड और बाफ्टा (BAFTA) अवार्ड्स 2025 के लिए नॉमिनेट भी किया गया है।
तो ये थी Top 5 Webseries जिन्हे आपको जरूर देखना चाहिए।