Harsha Richhariya Mahakumbh 2025
Harsha Richhariya Mahakumbh 2025

Harsha Richhariya Mahakumbh 2025 में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां एक तरफ आईआईटियन बाबा अभय सिंह सुर्खियों मे बने हुए हैं, वही भोपाल की Harsha Richhariya भी Viral हो रही हैं। महाकुंभ 2025 की सबसे सुंदर साध्वी के नाम से जानी जा रही हैं हर्षा रिछारिया। हालांकि वो स्पष्ट कर चुकी है कि वो साध्वी नहीं है लेकिन ये खूबसूरत वायरल गर्ल सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। रातों रात सुर्खियां बटोरने वाली हर्षा रिछारिया कौन है? आईए जानते हैं

किस अखाड़े से हैं Harsha Richhariya Mahakumbh 2025? 

Harsha Richhariya Mahakumbh 2025 का संबंध है निरंजनी अखाड़े से महामंडलेश्वर श्री कैलाश आनंद जी महाराज की शिष्या हैं हर्षा। अचानक ही ये साधारण सी साध्वी कैसे बनी सोशल मीडिया का सेंसेशन? आज हर कोई जानना चाहता है। भोपाल की रहने वाली हर्षा को अचानक से इतनी पापुलैरिटी कैसे मिली?  ऐसे बहुत से सवाल है जो सबके दिमाग में उठ रहे हैं। आपको बता दे हर्षा रिछारिया भोपाल की रहने वाली है। वो एंकर, मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। 

Harsha Richhariya क्यो हुई Viral ? 

Harsha Richhariya उस समय लाइम लाइट मे आई जब एक यूट्यूबर ने उनका इंटरव्यू लिया। उसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स उनके आध्यात्मिकता को चुनने के फैसले की सराहना करने लगे। जब ये वीडियो वायरल हुआ तब हर्षा लाइमलाइट में आई और उन्हें महाकुंभ 2025 की सबसे खूबसूरत साध्वी बताया जाने लगा। वायरल वीडियो में हर्षा रिछारिया दावा कर रही थी कि वो पिछले 2 सालों से साध्वी का जीवन जी रही हैं। उसके बाद क्या था कई सोशल मीडिया यूजर्स जांच पड़ताल के बाद ले आए उसके नए-नए अवतार। मॉडर्न और वेस्टर्न कपड़ों में उनकी फोटोज, प्राइवेट हॉलीडे की तस्वीरें शेयर की जाने लगी सोशल मीडिया पर, जिसकी वजह से उठ खड़ा हुआ एक नया विवाद। 

ये भी पढ़ें: AR Rahman अपनी पत्नी को दे रहे हैं इतनी संपत्ति, जानकर हैरान हो जाएंगे!

कहते हैं सोशल मीडिया पर कोई भी किसी को बना नहीं सकता और ऐसा ही हर्षा रिछारिया के साथ भी हुआ। Harsha Richhariya ने Viral Video में अपने गुरु का भी जिक्र किया और यह भी बताया कि वह उत्तराखंड से आई है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने जब उनकी वेस्टर्न आउटफिट में पुरानी तस्वीरें शेयर की तो उन्हें नकली साध्वी कहा जाने लगा। कुछ यूजर्स तो ये भी कह रहे हैं कि अगर वह 30 साल की उम्र में साध्वी बन गई है तो कुंभ में इतना मेकअप करके क्यों आ रही है? क्या उन्हे इंद्र के दरबार जाना है। साधारण शब्दों में कहें तो हर्षद चिड़िया की ट्रोलिंग होने लगी है सोशल मीडिया पर। कुछ लोगों ने तो यह भी पोस्ट किया कि मीडिया को समझना चाहिए कि जो भगवा पहने हैं वो साध्वी नहीं है और महाकुंभ में इस तरह के इंटरव्यू लेना बंद कर दें। Harsha Richhariya पेशेवर मॉडल और एंकर है ना की साध्वी। 

Harsha Richhariya का क्या कहना है? 

Trolling का जवाब देते हुए Harsha Richhariya ने बोला मैं साध्वी बनने की राह पर अग्रसर हूं। अभी मैं साध्वी बनी नहीं हूं। एबीपी की रिपोर्ट की माने तो Harsha Richhariya के अनुसार अभी वो साध्वी नहीं बनी है, बस उन्होंने दीक्षा ली है। लोग उनकी वेशभूषा देखकर ये कमेंट्स कर रहे हैं कि वो साध्वी बन चुकी है। 

इसमें कोई गलत नहीं की कोई व्यक्ति अपना प्रोफेशन छोड़कर आध्यात्मिकता के पथ पर अग्रसर हो रहा है। सोशल मीडिया पर सही इनफॉरमेशन की जगह गलत इनफार्मेशन तेजी से वायरल होती है और फिर शुरू हो जाती है Trolling। अगर Harsha Richhariya अध्यात्मिकता के पद पर अग्रसर हो चुकी है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। तिल का ताड़ तो सोशल मीडिया पर ही बनता है। Fame मिले या Defame Harsha Richhariya इस समय Mahakumbh 2025 की Viral Sadhvi के नाम से जानी जा रही हैं।

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...