Jacqueline Fernandez in BCAI Event
Jacqueline Fernandez in BCAI Event

Jacqueline Fernandez बॉलीवुड की न सिर्फ बेहतरीन अदाकारा है बल्कि उनकी खूबसूरती के दीवाने बहुत से फैंस हैं। वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनका फैशन सेंस कमाल का है। लोगों के बीच उनका स्टाइलिश अवतार अक्सर चर्चा का विषय बन जाता है। उनके एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट्स देखकर लोग खुद को Wow कहने से नहीं रोक पाते। हाल ही में उन्हें BCAI इवेंट में देसी लुक में देखा गया। उन्होंने लाल कलर की साड़ी पहनी थी जिसमें उनकी खूबसूरती और फिगर कमाल का था। 

BCAI में दिखा Jacqueline Fernandez का देसी अवतार

BCAI इवेंट को अहमदाबाद में रखा गया था जैसे ही Jacqueline Fernandez की एंट्री हुई लोगों की नजरें थम सी गई। उन्होंने मशहूर तोरानी ब्रांड की लाल रंग की शम्से पार्थी साड़ी पहनी हुई थी। ये एक कस्टमाइज साड़ी थी जिस पर पूरा गोल्डन के तारों का काम नजर आ रहा था। इसकी कढ़ाई काफी खूबसूरत थी। जैकलिन ये साड़ी पहनकर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। कहीं से नहीं नज़र आ रहा था कि वो भारतीय अदाकारा नहीं है। हालांकि बॉलीवुड में काम करने वाली जैकलिन मुख्य रूप से श्रीलंका से हैं लेकिन उनकी खूबसूरती और देसी अवतार उन्हें पूरी तरह से इंडियन बना रहा था। 

Jacqueline Fernandez Earings का जलवा देखते ही बनता था

साड़ी के अलावा सबका ध्यान खींचा Jacqueline Fernandez के इयररिंग्स ने। ये हैंडमेड इयररिंग्स थे जो इस साड़ी पर बहुत ही जच रहे थे। व्हाइट और गोल्ड कलर कॉन्बिनेशन के ये इयररिंग्स काफी खूबसूरत थे। इन इयररिंग्स के साथ बालों में व्हाइट चैन भी अटैच थी जो उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रही थी। साड़ी के अलावा इयररिंग्स पार्टी की शान बन चुके थे। 

बैकलेस ब्लाउज था कमाल का

साड़ी के साथ उन्होंने बैकलेस ब्लाउज पहना हुआ था जो विदाउट स्लीव्स का था। साड़ी और ब्लाउज का कंबीनेशन वाकई में कमाल का था। ब्लाउज को Jacqueline Fernandez ने पीछे की ओर दो पट्टियों के जरिए बाँधा हुआ था। डीप नेक वाला ये ब्लाउज जैकलिन के लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा था। जैकलिन वाकई में आजकल की महिलाओं के लिए फैशन दिवा हैं उनका ये स्टाइल साबित करता है कि साड़ी में भी बेहद खूबसूरत नजर आया जा सकता है, अगर इसे सही से कैरी किया जाए तो। आजकल के समय में लोगों को लगता है कि छोटी-छोटी ड्रेस और वेस्टर्न आउटफिट के जरिए ही ग्लैमरस दिख सकते हैं लेकिन जैकलिन का ये अवतार देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक महिला साड़ी में भी बला की खूबसूरत दिख सकती है। 

साड़ी है बेहद कीमती

Jacqueline Fernandez का ये लुक उनके हेयर स्टाइल के साथ काफी जच रहा था। उन्होंने बालों का बेहद सलीके से जूड़ा बनाया हुआ था और आगे थोड़ा सा एलिवेशन दिया था, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था। उनका मेकअप भी सिंपल था। ओवरऑल जैकलिन का ये लुक दीवाना बनाने वाला था। साड़ी की कीमत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 1,84,500 रुपये है। वही जैकलीन ने जो इयरिंग पहनी हुई थी उसकी कीमत 6,500 रुपये है। साड़ी भले ही बेहद कीमती हो लेकिन पहनने के बाद इसकी कीमत पूरी तरह से वसूल हो रही थी। लाखों की साड़ी में जैकलिन के देसी लुक वाकई में जलवा भी बिखेर रहा था। 

Instagram पर Jackline का देसी लुक

ऐसा नहीं है कि Jacqueline Fernandez पहली बार साड़ी में स्पॉट की गयी हैं। अक्सर इंस्टाग्राम पर वो अपनी साड़ी की तस्वीरें शेयर करती रहती है। कभी पिंक कलर की कॉटन साड़ी में वो अपना लुक शेयर करती है तो कभी रेडी टू वियर साड़ी में उनका लुक कत्ल कर देने वाला होता है। इतना ही नहीं उनका नेटिड वाइट साड़ी का लुक काफी खूबसूरत था। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...