TRAI New Rules के चलते अब सिम यूजर्स की बल्ले बल्ले हो गई है। आप किसी भी कंपनी के यूजर हो अब आप मात्र ₹20 में 30 दिन तक अपने सिम में इनकमिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। TRAI New Rules जिओ, एयरटेल, Vi और बीएसएनएल के सिम कार्ड धारकों के लिए एप्लीकेबल हैं। नये रूल के तहत बिना रिचार्ज के लंबी वैलिडिटी एक्टिव रहेगी। ट्राई ने ये नए नियम इसलिए बनाएं हैं ताकि सिम यूजर्स को बार-बार रिचार्ज ना करना पड़े और कम खर्चे में वो फोन का इस्तेमाल कर सकें।
TRAI New Rules कराएं 20 रुपये का रिचार्ज और पाए पूरे महीने की सिम एक्टिवेशन वैलिडिटी
Business Standard की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट्स के अनुसार अगर किसी भी यूजर का सिम 90 दिनों से अधिक समय तक Inactive रहता है लेकिन उसके नंबर पर ₹20 का बैलेंस है तो उसे यूजर के सिम इन एक्टिव होने की वैलिडिटी आने वाले 30 दिनों तक बढ़ा दी जाएगी। इस तरह से देखा जाए तो 120 दिन तक नंबर एक्टिव रह सकता है।
अधिकतर ऐसा होता है कि यूजर्स सेकेंडरी सिम में ज्यादा रिचार्ज नहीं करते, अगर उनके सिम में ₹20 का बैलेंस है और रिचार्ज खत्म हो जाता है तो 120 दिन तक सिम कार्ड एक्टिव रह सकता है लेकिन अगर ₹20 का बैलेंस नहीं है तो आने वाले 90 दिनों में आपका नंबर काट दिया जा सकता है।
Dual SIM Users को होगा फायदा
TRAI New Rules का सबसे ज्यादा फायदा होगा ड्यूल सिम यूजर्स को क्योंकि उन्हें अपने दोनों सिम में वैलिडिटी रखने के लिए बार-बार रिचार्ज करना पड़ता था। अब उन्हें महंगे रिचार्ज से राहत मिल जाएगी। ज्यादातर लोग नंबर बंद होने के डर से भी अपने दूसरे सिम में रिचार्ज करते रहते थे लेकिन TRAI New Rules के तहत अगर आपके पास बीएसएनल, Vi, एयरटेल या रिलायंस जिओ का सिम है तो आपको मात्र ₹20 में 120 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी।
मिलेगी अतिरिक्त समय सीमा
ट्राई ने अपने यूजर की परेशानी को खत्म करते हुए 120 दिन के अलावा 15 दिन की अतिरिक्त समय सीमा भी दी है। इस समय सीमा के भीतर यूजर को अपना सिम फिर से रिएक्टिवेट करना पड़ेगा वरना यूजर का सिम हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है और नंबर किसी दूसरे को अलॉट किया जा सकता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके दोनों नंबर चालू रहे हैं तो आपको ट्राई के इन नियमों का पालन जरूर करना पड़ेगा।
क्या ₹20 का बैलेंस बना रहेगा?
ट्राई की तरफ से जो नए नियम बनाए गए हैं उसके अनुसार अगर किसी भी यूजर के सिम में कोई प्लान एक्टिवेट नहीं है तब भी 90 दिन तक सिम ब्लॉक नहीं होगा। अगर सिम में ₹20 का बैलेंस है तो उसे कंपनी की तरफ से काटकर सिम की एक्टिवेशन की अवधि 30 दिनों के लिए बढ़ा दी जाएगी, अगर इस दौरान यूजर अपने सिम को एक्टिवेट नहीं कराता तो उसे अतिरिक्त 15 दिन दिए जाएंगे। उसके बाद कंपनी की तरफ से सिम निष्क्रिय किया जा सकता है।
TRAI New Rules कब से होगा लागू?
ट्राई की तरफ से जारी किया गया ये नियम आने वाली 23 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा। यह नियम एयरटेल, जिओ, वोडाफोन-आइडिया, और बीएसएनएल जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां के सिम पर लागू किया जाएगा। ट्राई की तरफ से इन कंपनियों को निर्देश भी दिए गए हैं कि इन नियमों का अमल करें और ग्राहकों को उनके बजट के अनुसार कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराएं।
ज्ञात की पिछले कुछ महीनो से कंपनियों की तरफ से बढ़ाये जाने वाले रिचार्ज प्लान की वजह से काफी यूजर्स परेशान थे। एक साथ दो-दो नंबर को रिचार्ज करने के लिए उन्हें हर महीने बहुत पैसा खर्च करना होता था। लेकिन TRAI New Rules ने उनकी परेशानी को कम कर दिया है।
ये भी पढ़े: Relationship Tips: पति पत्नी न करें ये भूल, हो सकता है रिश्ता खराब