Mohammed Siraj Will play for Ranji Trophy
Mohammed Siraj Will play for Ranji Trophy

Mohammed Siraj को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हम सभी जानते हैं कि Champions Trophy 2025 और Ind vs Eng T20 Series के लिए भारतीय टीम की तरफ से ऐलान किया जा चुका है कि टीम के लिए कौन-कौन से प्लेयर्स खेलेंगे। इन दोनों ही सीरीज में Mohammad Siraj का नाम कहीं नहीं था, जिसने सबको चौंका दिया क्योंकि पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के हर टूर्नामेंट में सिराज खेलते आए हैं। इसे देखते हुए Moh. Siraj ने भी एक बड़ा फैसला यह है आईए जानते हैं:

Mohammed Siraj ने Team India को बोला बाय-बाय

मोहम्मद सिराज ने जब ये देखा कि उन्हें टीम इंडिया में कोई भी प्लेस नहीं मिला है तो उन्होंने फैसला लिया कि वो क्रिकेट से तो जुड़े रहेंगे लेकिन टीम इंडिया की तरफ से नहीं खेलेंगे।  हाल ही में ये ऐलान किया गया है कि Mohammed Siraj हैदराबाद की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। खुद हैदराबाद टीम की तरफ से यह जानकारी दी गई है। 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरू होने वाला है हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन(HCA) की तरफ से बताया गया है कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जनवरी में होने वाले मैच में शामिल किया जा सकते हैं। 

आखिरी मुकाबले मे चमकेगी बॉलिंग

आपको बता दे हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में Mohammed Siraj नहीं दिखाई देंगे, इसके पीछे वर्कलोड का कारण बताया जा रहा है। लेकिन ग्रुप स्टेज के आखिर मुकाबले में वो टीम हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे ये मुकाबला विदर्भ के खिलाफ होगा। सोशल मीडिया पर हैदराबाद मेल के पेज पर इस संबंध में पोस्ट भी शेयर किया गया-

Mohammed Siraj की जगह शामिल किया गया इस प्लेयर को

Mohammed Siraj भारतीय टीम के हर टूर्नामेंट में पिछले सारे मैचों में खेलते आए हैं। वो बहुत ही शानदार बॉलर हैं। इसके बावजूद टीम इंडिया में उनको जगह न मिलाना वाकई में चौका देने वाली बात है। उनकी जगह टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी को सेलेक्ट किया है, जो आने वाले सीरीज में इंडियन टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे है। हालांकि सिराज की प्लेइंग हिस्ट्री देखी जाए तो उन्होंने काफी शानदार मैच खेले हैं।

इंडियन टीम ने क्यों नहीं दिया मोहम्मद सिराज को मौका

जनवरी 2022 से लेकर अब तक वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज हैं। वो भारत के तेज गेंदबाज है। इन सब खूबियों के बावजूद उन्हें आने वाले मैचों के लिए भारतीय टीम में मौका क्यों नहीं मिला? इस संबंध में पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी नाराजगी व्यक्त की है। 

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा की “टीम सिलेक्शन के दौरान इस बात की वरीयता दी गई की हमारे पास दोनों विकल्प हो। पहला डेथ ओवरों का विकल्प और दूसरा नई गेंद से गेंदबाजी का विकल्प। हम जानते हैं कि मोहम्मद शमी नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते है और अर्शदीप सिंह आखिर में गेंदबाजी करेंगे। सिराज नई गेंद से इतना प्रभावशाली नहीं खेल पा रहा है। इस वजह से हमने फैसला किया कि हम तीन गेंदबाजों को ही लेकर जाएंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि टीम में सारे हरफनमौला हो।”

Mohammed Siraj और Mohammed Shami की प्लेइंग हिस्ट्री

वर्ष 2022 से 2024 तक मोहम्मद सिराज ने कुल 43 वनडे मैच खेले हैं। अगर उनके विकेट की बात करें तो उन्होंने 5.11 के इकोनॉमी रेट के साथ 71 विकेट लिए हैं, जो वाकई में शानदार रिकॉर्ड है। वही बात करें मोहम्मद शमी की तो उन्होंने 2024 में टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला। 2022-23 में उन्होंने कुल 47 विकेट लिए थे, इस दौरान उन्होंने कुल 22 मुकाबलों में भाग लिया। इस तरह से देखा जाए तो मोहम्मद सिराज का रिकॉर्ड मोहम्मद शमी से अच्छा है। इंडियन टीम का ये फैसला सही होता है या उन पर भारी पड़ता है ये तो आने वाले मैचों की परफॉर्मेंस को देखकर ही पता चलेगा। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...