Mahakumbh Viral Girl Harassment
Mahakumbh Viral Girl Harassment

Mahakumbh Viral Girl की सेफ्टी को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है जिसे जानकर आपका खून खौल सकता है। यूपी के प्रयागराज में 144 साल बाद पूर्ण महाकुंभ लगा है। ऐसे में वहां पर दुनिया भर से करोड़ों लोग शामिल हो रहे हैं और हर दिन कोई ना कोई शख्स वायरल भी हो रहा है। हाल ही में Mahakumbh Viral Girl Monalisa भी मीडिया के जरिए सुर्खियों में आई। फिर क्या था हर कोई जाकर उनका इंटरव्यू लेने लगा। इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर फिर से Viral होता हुआ दिखा। आईए जानते हैं क्या है पूरा माजरा? 

Mahakumbh Viral Girl के साथ हुई बदसलूकी-Video Viral

वायरल हो रही इस वीडियो में आप स्पष्ट तौर पर दे सकते हैं कि Mahakumbh Viral Girl मोनालिसा इस वीडियो में लाल कलर का सूट पहने हुए हैं। इस दौरान अचानक से कुछ लोग आकर उन्हें घेर लेते हैं और मोनालिसा पर पूरी तरह से झपट पड़ते हैं। तभी उनकी मां आती है और उन्हें भीड़ से जैसे-तैसे बचाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वीडियो में जो लोग दिखाई दे रहे हैं वो ब्लॉगर और युटयुबर्स हैं। बहुत से लोग उनका इंटरव्यू लेना चाहते हैं। 

लोगो के Reactions

ये वीडियो जबसे वायरल हुआ है सोशल मीडिया पर Youtubers की थू-थू होने लगी है। उनकी वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं आ रहे हैं। कुछ लोग लिख रहे हैं कि “16 साल बच्ची को पूरी तरह से हैरिस किया जा रहा है।” एक यूजर ने तो कमेंट बॉक्स में लिख डाला कि कुछ व्यूज और कंटेंट के लिए ये नीचता दिखाओगे, शर्म आनी चाहिए, वो गरीब है उनको पैसा कमाने दो।” एक अन्य यूजर  ने लिखा “इन Blogger’s का फोन छीन लो। किसी की खूबसूरती उनके लिए कंटेंट है। कंटेंट के लिए कुछ भी करेंगे।”

ये भी पढ़े: Mahabharat में दिये गए खतरनाक श्राप, क्या कभी खत्म हो सकेगा उनका असर?

सोशल मीडिया पर महाकुंभ वायरल गर्ल के नाम से जाने वाली जाने वाली Monalisa मात्र 17 साल की है। जो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली हैं। महेश्वर में मोनालिसा अपने परिवार के साथ कई वर्षों से रह रही हैं। सोशल मीडिया पर इस समय वो बहुत पॉपुलर हो चुकी है। गरीबी में जीवन बिताने वाली मोनालिसा देखने में बेहद खूबसूरत है। उनके एक बहन और दो भाई हैं।

आपको बता दे मोनालिसा माता-पिता के साथ मांडू, महेश्वर, और ओंकारेश्वर सहित बहुत से धार्मिक स्थलों पर आयोजित होने वाले मेलों में माल बेचते हैं इसलिए इनका पूरा परिवार महाकुंभ में भी माला बेचने आया हैं। जबसे Monalisa Viral Girl बनी हैं, वो परेशान हो चुकी है। वो रुद्राक्ष की माला नहीं बेच पा रही है क्योंकि ज्यादातर लोग उनके साथ वीडियो बनाने या सेल्फी लेने के लिए उनके पास आते हैं। 

Mahakumbh Viral Girl का हरैसमेंट, नीचता की हद है

वास्तव में नीचिता की हद हो चुकी है। कंटेंट के लिए लोग इतना नीचे गिर रहे हैं कि कुछ भी वायरल हो रहा है तो उसके पीछे भेड़ बकरियों की तरह भागे जा रहे हैं। मात्र कुछ व्यूज के लिए इंसानियत को दांव पर लगा देने वाले ये लोग कैसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हो सकते हैं। अपनी पेज की ग्रोथ के लिए वो ये भी नहीं देख रहे हैं कि एक 16 साल की बच्ची को कितनी प्रताड़ना मिल रही है।

महाकुंभ में बहुत कुछ है कंटेंट के लिए लेकिन इन्हें तो सिर्फ वायरल कंटेंट पर ही अपने कंटेंट बनाने हैं, ताकि उनके पेज की ग्रोथ हो। मासूम बच्ची की जिंदगी को बिगाड़ कर रख दिया है। इन Bloggers और Youtubers की वजह से कोई शांति से काम भी नहीं कर सकता। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वह छोटी सी बच्ची का हाथ पकड़ कर खींच खींच कर ले जा रहे हैं और कैसे उसकी मां इन नीच लोगों से उसका बचाव कर रही है। किसी ने सच ही कहा है कि आज के समय में लोग पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...