Bhavishya Malika 2025 Prediction: नए साल की भविष्यवाणियों की बात करें तो बाबा बेंगा नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। साल की शुरुआत में इन दोनों की भविष्यवाणियों का जिक्र जरूर आता है। इस वर्ष Bhavishya Malika 2025 Prediction के बारे में चर्चा जोर-शोरों से हो रही है। ऐसा माना जाता है कि भविष्यमालिका की अधिकतर भविष्यवाणियाँ सच साबित हुई हैं। आइए जानते हैं क्या है भविष्य मलिक और इसकी भविष्यवाणियां?
Bhavishya Malika 2025 Prediction
Bhavishya Malika एक उड़िया भाषा में लिखी गई प्राचीन पुस्तक है इसे संत अच्युतानंद दास ने लिखा है। इसमें कलयुग के बारे में बहुत कुछ देखने को मिल सकता है जैसे कि कलयुग का अंत कैसा है और कलयुग में कौन-कौन सी घटनाएं घटित होने वाली है? इतना ही नहीं Bhavishya Malika 2025 Prediction के अनुसार इस वर्ष शनि के मीन राशि में गोचर करने से संबंध में भी बताया गया है और ये भी बताया गया है कि 2025 में तीसरे विश्व युद्ध के पहले चरण की शुरुआत हो जाएगी। कई देशों के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिल सकती है।
Bhavishya Malika 2025 Prediction डरा देगी आपको
Bhavishya Malika में ये भी बताया गया है कि साल 2025 में आसमान से आग निकलेगी यानि इस साल गर्मी बहुत ज्यादा पड़ने वाली है। इस वर्ष परमाणु विस्फोट होने की संभावना है या फिर आग जनित दुर्घटनाएं देखने को मिल सकती है। मौसम का प्रकोप देखने को मिलेगा। सर्द हवाएं चलेगी। सर्दी बहुत पड़ेगी,जो रक्त जमा देने वाली होगी। 2025 पर मंगल गृह राज करेगा जो ऊर्जा के साथ-साथ रक्त का कारक है। इस तरह के मंगल प्रभाव भी इस साल देखने को मिल सकते हैं।
29 मार्च के बाद का समय देश के लिए होगा घातक
ज्योतिष शास्त्र और Bhavishya Malika 2025 Prediction के अनुसार 29 मार्च 2025 तक शनि का गोचर मीन मे होने वाला है। ये समय देश दुनिया के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होने वाला है। इस समय कई देशों के बीच कई कारणों की वजह से तनाव की स्थिति देखी जाएगी। शनि मीन राशि में 2025 से 2027 तक रहने वाले हैं। इस दौरान तीसरे विश्व युद्ध की घोषणा भी हो सकती है।
बढ़ेगी प्राकृतिक आपदाएं
Bhavishya Malika 2025 Prediction के अनुसार इस साल प्रकृति का कहर देखने को मिल सकता है। कई क्षेत्रों में सूखा पड़ेगा और फसल नष्ट होगी। अकाल और भुखमरी जैसी समस्याएं सामने आएंगी। कुछ हिस्सों में बहुत ज्यादा बारिश की वजह से फसलें खराब हो जाएगी। दुनिया भर में भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं बढ़ेगी।
Bhavishya Malika 2025 के अनुसार मानव जीवन पर प्रकृति का कर स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा। कहीं-कहीं तो ऐसे दिन भी आ जाएंगे कि लोग अपनी भूख मिटाने के लिए मानवता को भी छोड़ देंगे। लोगों की मानसिक स्थिति बदतर होगी और चारो तरफ आशांति फैलेगी। व्यक्तिगत इच्छाओं की पूर्ति के लिए लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो सकते हैं। छोटी-छोटी बातों पर मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं देखने को मिल सकती है।
फैलेगी महामारी
Bhavishya Malika 2025 Prediction के अनुसार इस साल महामारी की आहट सुनाई दे सकती है। कई देश अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहेंगे इसलिए एक दूसरे पर बम विस्फोट होने लगेंगे। जनता की समस्याएं हल करने में पूरी दुनिया की सरकार है विफल हो जाएगी, जिससे सत्ता परिवर्तन हो सकता है। राजनीति के लिए ये दौर चौंकाने वाला होगा। एक ऐसा राजनेता उभर कर आ सकता है जो दुनिया के हित में काम करें।
Bhavishya Malika 2025 Prediction के अनुसार बहुत से घटनाएं 2025 से 2027 तक घटित होने वाली है अब यह प्रिडिक्शंस कितना सही साबित होते हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन ज्योतिषियों का मानना है कि भविष्य मलिक के अधिकतर प्रेडिक्शन अभी तक सच ही साबित हुए हैं ऐसे में यह भविष्यवाणियां वाकई में डरने वाली है।