Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra के लॉन्च होते ही स्मार्टफोन यूजर्स में काफी क्यूरियोसिटी बढ़ चुकी है। ये तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन 200MP के धांसू कैमरे के साथ लांच किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका कैमरा आईफोन 15 प्रो के बराबर की क्वालिटी की पिक्चर्स क्लिक करता है। इसमें बहुत से फीचर्स देखे जा रहे हैं। यूजर्स जानना चाहते हैं कि Samsung Galaxy S25 Ultra के इस नए स्मार्टफोन में कौन-कौन से फीचर्स है। आईए जानते हैं-

Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung का इस साल का पहला और सबसे बड़ा इवेंट है  Galaxy Unpacked Event। इस इवेंट में कंपनी की तरफ से तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं पहला है सैमसंग गैलेक्सी s25, दूसरा सैमसंग गैलेक्सी s25 प्लस और तीसरा सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा। सैमसंग गैलेक्सी s25 सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें इस सीरीज के SmartPhones में Customize Snapdragon 8 Elite Chipset Processor देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज में सबसे तगड़ा स्मार्टफोन माना जा रहा है Samsung Galaxy S25 Ultra जिसमे Google Gemini AI Assistant भी देखने को। मिलने वाला है। 

Samsung Galaxy S25 Ultra Colour Variants

Samsung Galaxy के S25 Ultra के बहुत से कलर वेरिएंट उपलब्ध हैं जैसे कि- Titanium Black, Titanium Jadegreen, Titanium Gray, Titanium Jet Black, Titanium Silver blue, Titanium Pink Gold और Titanium White Silver। 

ये भी पढ़े: Instagram Story को देखने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स, पोस्ट करने वाले को नही पता चलेगा

Samsung Galaxy S25 Ultra Android 15 पर आधारित One UI 7 के Interface पर संचालित किया जाता है। ये स्मार्टफोन डुअल सिम को सपोर्ट करने वाला है। AI फीचर के सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी की तरफ से दावा भी किया जा रहा  है कि 7 साल तक इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। 

Samsung Galaxy S25 Ultra का डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के स्मार्टफोन में आपको 6.9 इंच की डायनेमिक अमोलेड 2X डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको 120 Hz का वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिलेगा और डिस्प्ले की Peak Brightness लेवल होगा 2600 Nits। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए ये स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला Armor 2 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। 

कैमरा है कमाल का

Samsung Galaxy S25 Ultra के स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा है 200 मेगापिक्सल का इसके अलावा इसे सपोर्ट करने के लिए 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी इसमें मिल जाएगा। ये  फोन Quad Camera के साथ आता है। इसका तीसरा और चौथा लेंस क्रमशः 50 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल का  टेलिफोटो लेंस है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Long Lasting Battery से लैस है Samsung Galaxy S25 Ultra

सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के S25 अल्ट्रा मॉडल की बैटरी की बात करे तो इस मॉडल में 5000 mAh की कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है। इसके साथ आपको 45 वाट का वायर्ड चार्जिंग सिस्टम मिलेगा। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि कम समय में ये चार्जर आपके फोन को फुल चार्ज कर देगा। इसके बाद आप अपना स्मार्टफोन पूरे दिन आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं, आपकी बैटरी ड्रेन नहीं होगी। 

Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के तीन स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। तीनों स्टोरेज वेरिएंट की RAM है 12 जीबी। इस स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज है क्रमशः 256 GB, 512 GB और 1 TB। स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से कीमत भी अलग-अलग है-

  • 256 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 1,29,999 रुपये। 
  • 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 1,41,999 रुपये। 
  • 1 TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की बात करें तो वो है 1,65,999 रुपये। 

आप अपने बजट के अकॉर्डिंग मॉडल का चुनाव कर सकते हैं। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...