Chhava Trailer के दमदार डायलॉग ने इंटरनेट पर कर दिया धमाल। जैसे ही ट्रेलर रिलीज रिलीज हुआ धड़ल्ले से व्यूज आने लगे। विकी कौशल का गजब का लुक लोगों को खूब भा रहा था। 3 घंटे 8 सेकंड का ये ट्रेलर इतना पसंद आ रहा था कि 2 घंटे में लाखों व्यूज आ गए। इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया Chhava मूवी का ट्रेलर। ट्रेलर ऐसा है तो मूवी कैसी होगी इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
Chhava Trailer में Vicky Kaushal का राजसी ठाठ आया नज़र
Chhava में विकी कौशल छत्रपति संभाजी का महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। Chhava Trailer में जैसे ही उन्होंने अपनी भारी आवाज़ से डायलॉग बोला उनके किरदार मे मानो जान पड़ गयी। इस मूवी में अक्षय खन्ना भी विलेन के किरदार में नजर आएंगे। तलवारबाजी करते हुए विकी कौशल ट्रेलर में बहुत ही गजब ढा रहे हैं। दुश्मन की छाती पर पैर रखते हुए वो कह रहे हैं कि “हम शोर नहीं सीधा शिकार करते हैं।”
Vicky Kaushal की ये मूवी तोड़ेगी रिकॉर्ड
विकी कौशल के फैंस लंबे समय से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब जब Chhava Trailer रिलीज हो गया है तो उनके फैंस बहुत खुश हैं। ट्रेलर इतना पसंद किया जा रहा है कि ऐसा लग रहा है कि जब मूवी आएगी तो वो ब्लॉकबस्टर हो सकती है। छत्रपति संभाजी का रोल विकी कौशल पर खूब जच रहा है। उनके साथ Chhava Trailer में नजर आ रही है रश्मिका मंदाना जिन्हे हाल ही में पुष्पा 2 में देखा गया था। रश्मिका और विकी कौशल की जोड़ी इस मूवी में धमाल मचाने वाली है। रश्मिका ने महारानी येसुबाई का रोल निभाया है जो छत्रपति संभाजी की धर्मपत्नी है।
Chhava Trailer ने बनाया रिकॉर्ड
Chhava Trailer में आपको दिल दहला देने वाले Action Scenes दिखाई देंगे। इस ट्रेलर ने इतने व्यूज़ बटोरें हैं कि Record Set हो गया। बहुत कम ही ऐसा हुआ है कि रिलीज होने के मात्र 2 घंटे के अंदर किसी ट्रेलर ने 15 लाख से भी ज्यादा व्यूज क्रॉस किये हो। Vicky कौशल का योद्धा अवतार कर सकता है बड़ा धमाल। अकेले ही सैकड़ो सैनिकों से युद्ध करना वाकई में अद्भुत है। Chhava Trailer के आखिरी में तो और भी चौंकाने वाला दृश्य दिखाई देता है जब विकी योद्धा के रूप में खूंखार शेर से लड़ते नजर आ रहे हैं। अगर आपने अभी तक ट्रेलर नहीं देखा है तो आप देखिये ये ट्रेलर-
Movie के लिए Vicky Kaushal ने कड़ी मेहनत
Chhava Movie Vicky Kaushal के करियर की बहुत ही महत्वपूर्ण Movies में से एक है। एक इंटरव्यू के दौरान विकी कौशल ने बताया कि इस मूवी के लिए उन्होंने अपना 25 किलो वजन बढ़ाया। जब वो मूवी की शूटिंग कर रहे थे तो उनका कुल वजन था 105 किलो। इसके अलावा उन्होंने मूवी के लिए घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी। उन्होंने मूवी में रियल सीन देने के लिए भाला चलाना भी सीखा। सारी ट्रेनिंग लेने में 6 से 7 महीने का समय लग गया। यही वजह है कि ये मूवी इतनी खतरनाक नजर आ रही है।
Vicky को पसंद हैं Action Film
इंटरव्यू के दौरान विक्की ने बताया कि उन्हें एक्शन मूवी करना बहुत पसंद है और वो लंबे समय से किसी ऐसी ही मूवी का इंतजार कर रहे थे। आखिर बार उन्हें “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” में एक्शन करते देखा गया था। ये मूवी भी काफी पसंद की गई थी। इस तरह की मूवी करके विकी कौशल ये साबित कर देते हैं कि वो कितने ही मंझे हुए एक्टर हैं।
ये भी पढ़े: Yo Yo Honey Singh के साथ जाएं Millionaire India Tour पर, ऐसे करे Ticket Booking
Chhava Release Date की बात करें तो आने वाली 14 फरवरी 2025 को ये मूवी सिनेमाघर में रिलीज हो सकती है। हालांकि पहले इस मूवी को पुष्पा 2 के साथ दिसंबर 2024 में रिलीज किया जा रहा था लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी। अब देखना यह है कि ये मूवी पुष्पा 2 जितना कमाल दिखा पाएगी या नहीं।