Smartphone Internet Speed: आजकल की समय में 5G इंटरनेट की स्पीड काफी अच्छी मानी जाती है। अक्सर ऐसा होता है कि आपके आसपास के एरिया में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध होती है, उसके बावजूद आपका फोन 4G की स्पीड से काम करता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपको अपने स्मार्टफोन में एक छोटी सी सेटिंग करनी होगी, जिससे आपके Smartphone Internet Speed बढ़ जाएगी।
Smartphone Internet Speed करें अपना स्मार्टफोन चेक
अगर आपको अपने स्मार्टफोन इंटरनेट स्पीड को 5G करना है तो आपको सबसे पहले ये चेक करना होगा कि आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला है या नहीं। इसके लिए आपको ये Steps फॉलो करने होंगे:
- अपने फोन की ‘Setting’ पर जाएं।
- यहाँ आपको ‘Network & Internet’’ का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर Tap करें।
- इसके बाद आपको ‘Mobile Network’ के ऑप्शन पर जाना है।
- यहां से आपको ‘Preferred Network Type’ के ऑप्शन को Select करना है और वहां पर जाकर आपको 5G नेटवर्क को इनेबल करना है।
- अगर आपका फोन 5G मोड पर नहीं होगा तो इस तरीके से आप अपने फोन को 5G मोड पर इनेबल कर लेंगे और आपका फोन सुपरफास्ट स्पीड से चलेगा।
APN Setting को चेक करें और बढ़ाये Smartphone Internet Speed
यदि आप चाहते हैं कि आपका फोन में 5G नेटवर्क की बेहतर स्पीड मिले तो जरूरी है कि आप अपनी APN सेटिंग को भी सही कर ले। अपने सेटिंग सही करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले आप अपने फोन की ‘Setting’ मेन्यू पर जाएं।
- इसके बाद आप ‘Mobile Network’ के Option पर Click करें।
- अब आप ‘’Access Point Name (APN)’ पर जाएं।
- अब जो आपके ऑपरेटर की डिफॉल्ट APN सेटिंग्स है उसको सेलेक्ट करें।
- कभी-कभी ऐसा होता है कि ऑपरेटर की तरफ से 5G नेटवर्क के लिए अलग से अपने सेटिंग्स प्रोवाइड कराई जाती है उसे आप मैन्युअली सिलेक्ट कर सकते हैं।
फोन की स्पीड बढ़ाए इस तरीके से
कभी-कभी ऐसा होता है कि फोन में बहुत सारी एप्लीकेशन एक साथ खुली होने की वजह से भी फोन की स्पीड धीमी हो जाती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन में Smartphone Internet Speed अच्छी हो और आप 5G नेटवर्क का अच्छे से फायदा उठाएं तो आपको ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि फोन इस्तेमाल करने से पहले आपका फोन के बैकग्राउंड में चलने वाली ऐसी एप्लीकेशन जिनका इस्तेमाल नहीं करना है उन्हें जाकर बंद कर दें।
Cache Files करें Delete
Cache Files ज्यादा होने की वजह से भी इंटरनेट स्पीड +Smartphone Internet Speed) धीमी हो जाती है इसलिए अपने फोन की सेटिंग में जाकर कैश डाटा डिलीट करना ना भूले इससे आपके फोन की स्पीड बढ़ेगी और इंटरनेट सही तरीके से काम करेगा।
Software रखे Updated
अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरूरी है कि आप समय-समय पर ये सुनिश्चित करते रहे कि आप अपने फोन पर अपडेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं। फोन के निर्माता अक्सर नेटवर्क और फोन की परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए नए-नए अपडेट जारी करते रहते हैं। इन्हें आपको अपने फोन पर जरूर इंस्टॉल करना चाहिए इससे आपकी 5G स्पीड अच्छी होती है।
चेक करें अपने नेटवर्क का एरिया
अभी भी बहुत सी ऐसी जगह है जहां 5G सिग्नल की Reach अच्छी नहीं है। अगर आपके फोन में 5G नेटवर्क अच्छी तरह से काम नहीं करता तो पहले ये चेक कर ले कि आपके एरिया में 5G नेटवर्क है या नहीं।
अगर फोन हैंग हो रहा है या धीमा चल रहा है तो कुछ देर के लिए फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल दे और कुछ सेकेंड बाद इसे ऑफ कर दें इस ट्रिक से आपका फोन आपके एरिया के नए नेटवर्क से ऑटोमेटेकली कनेक्ट कर सकता है।
ये है कुछ सिंपल ट्रिक जिन्हें आप आसानी से फॉलो करके अपने Smartphone Internet Speed बढ़ा सकते हैं।