Ind vs Eng 3rd T20
Ind vs Eng 3rd T20

Ind vs Eng 3rd T20: तीसरी T20 मैच में भारतीय टीम की जबरदस्त हार हुई। भारतीय टीम के प्लेयर्स अगर लापरवाही ना करते तो शायद टीम ये मैच भी जीत जाती। इंग्लैण्ड ने इस मैच में दर्ज कराई अपनी जीत, अब सिरीज में 2-1 से इंग्लैण्ड अपनी जगह मजबूत कर चुका है। आखिर Rajkot के मैदान पर भारतीय टीम क्यों हारी? आइये जानते हैं–

Ind vs Eng 3rd T20 में हुई Indian Team की हार

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऐसा खराब प्रदर्शन किया कि वाकई में ये भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए शर्मनाक रहा। 9 ओवर से 16 ओवर तक केवल 40 ही रन बनाए गए। हार्दिक पांड्या हो या वाशिंगटन सुंदर दोनों ने इतनी बॉल्स वेस्ट की, कि कुछ कहा नही जा सकता। 35 गेंदों में हार्दिक पांड्या ने केवल एक चौका और दो छक्के लगाये, जिससे टीम के केवल 40 नहीं बन पाए। 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Schedule पर आया एक बड़ा अपडेट, IPL चेयरमैन ने दी जानकारी

Ind vs Eng 3rd T20 मैच मे पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या पर सवाल खड़ा किया। स्टार स्पोर्ट्स पर उन्होंने बोला कि “T20 का मैच था इसमें अगर कोई खिलाड़ी 20-25 गेंद इसलिए वेस्ट कर रहा है कि वो मैदान में सेट होना चाहता था तो ये गलत है। 35 बॉल्स पर हार्दिक ने 40 रन ही बनाएं, लेकिन शुरुआत में उन्होंने जो डॉट बॉल्स खेली, इससे टीम पर दबाव बढ़ गया था।”

बल्लेबाजी का क्रम था खराब

इंडियन टीम के लिए तीसरा मैच काफी Unlucky साबित हुआ। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी भारतीय कोच गौतम गंभीर के फैसलों पर सवाल उठाए। उनके अनुसार भारत के बल्लेबाजों का क्रम सही नहीं था। लेफ्ट और राइट संयोजन के लिए ध्रुव जुरैल जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को निचले क्रम में रखने का डिसीजन गलत था। अगर टीम में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है तो उन्हें पहला मौका देना चाहिए। जरा सी लापरवाही की वजह से इंडियन टीम को ये मैच पड़ गया भारी।

Ind vs Eng 3rd T20 मैच मे Indian Team पर बन गया दबाव

इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीसरी T20 मैच में जब हार्दिक पांड्या ने बहुत सी बॉल्स वेस्ट कर दी तो इंडियन टीम पर दबाव बन गया जिस वजह से टीम के बाकी प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इंडियन टीम इस मैच में 26 रनों से हार गई। हार्दिक पांड्या से ये  उम्मीद नहीं की जा रही थी कि वो इतना खराब प्रदर्शन करेंगे। लोगों का ऐसा मानना है कि Ind vs Eng 3rd T20 मैच मे हार्दिक पाण्ड्या विलेन बन गए। 

जरूरी है भारत के लिए अगला मैच जितना

Ind vs Eng 3rd T20 मैच में हार मिलने के बाद बहुत जरूरी है कि भारतीय टीम अगले मैच को सीरियसली ले। अगर वो अगला मैच नहीं जीती तो सीरीज बराबरी पर हो जाएगी। इस समय दो मैच भारत में जीते हैं और एक मैच इंग्लैंड जीत चुका है। भारत को अपनी हार से सबक लेना चाहिए और अपने बल्लेबाजों के क्रम में सुधार करना चाहिए ताकि अगले मैच में वो मजबूती के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सके। 

क्या बढ़ पायेगा Indian Team का विजयरथ

आपको बता दे 31 जनवरी को चौथा T20 मैच होगा सभी की निगाहें इस मैच पर टिकी है क्योंकि ये मैच इंडियन टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। दो मैचों के दौरान ये लग रहा था कि इंडियन टीम विजय रथ पर सवार हो गई है और एक के बाद एक मैच जीतते हुए वो सीरीज की ट्रॉफी को अपने विजय रथ पर रखकर ले जाएगी। लेकिन Ind vs Eng 3rd T20 मैच मे मिली हार के बाद टीम का विजय रथ रुक गया। देखना ये है कि चौथे मैच में ये रथ आगे बढ़ पाएगा या नहीं।