WTC Updated Points Table: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 28 दिसंबर 2024 को हैग्ली ओवल, न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में शुरू हुआ था। इंग्लैंड ने पहले ही टेस्ट मैच में अपने विरोधी टीम को 8 विकेट से शिकस्त देते हुए बड़ी जीत दर्ज प्राप्त की।

क्राइस्टचर्च में जीत दर्ज करने के बाद WTC Points Table की अंक तालिका को लेकर पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 110 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं।

इंग्लैंड ने 8 रनों से पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की
इंग्लैंड ने 8 रनों से पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 103 रनों पर ऑलआउट करते हुए मैच को अपने नाम किया। वैसे इंग्लैंड की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें बल्लेबाजी में हैरी ब्रूक 197 गेंदों का सामान करते हुए 171 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में ब्रायडन कार्स ने कुलमिलाकर 10 विकेट लेते हुए विरोधी टीम को चारों खाने चित किया। हालांकि, न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में निराशाजन प्रदर्शन करने को मिला। दरअसल पहली इनिंग में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को अच्छी तरह डिफेंड किया।

ये भी पढ़े: Free Fire MAX: 1 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स हुए रिलीज: मुफ्त में पाएं डायमंड्स और वाउचर्स

आपको बता दें कि प्रत्येक टेस्ट मैच के बाद WTC Points Table में बदलाव होता है। इस वजह से न्यूजीलैंड को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन अगर 3-0 से सीरीज इंग्लैंड को फायदा हो सकता है, तो न्यूजीलैंड को बड़ा घाटा होगा। वैसे टॉप थ्री में इंडिया, साऊथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मौजूद हैं।

वैसे इंग्लैंड को पाकिस्तान सीरीज में बड़ा घाटा हुआ है। अगर वो 3-0 से सीरीज में जीत दर्ज करते हैं, तो उनका PCT स्कोर में वृद्धि होंगी, जिसका फायदा उनको आगे जाकर मिल सकता है। यहां पर पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद अपडेटेड अंक तालिका दी गई है:

WTC Updated Points Table: पहले टेस्ट मैच में हार मिलने के बाद न्यूजीलैंड को हुआ बड़ा घाटा

टीम  मैच  जीत  हार  टाई पॉइंट्स डिटक्टेड पॉइंट्स पीसीटी
इंडिया 15 9 5 1 2 110 61.11
साऊथ अफ्रीका 9 5 3 1 0 64 59.25
ऑस्ट्रेलिया 13 8 3 1 10 90 57.69
न्यूजीलैंड 12 6 6 0 0 72 50
श्रीलंका 10 5 4 0 0 60 50
इंग्लैंड 20 10 9 1 19 93 43.75
पाकिस्तान 10 4 6 0 8 40 33.33
वेस्टइंडीज 10 2 6 2 0 32 26.67
बांग्लादेश 11 3 7 0 3 33 25

नोट: यह अंक तालिका न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच के बाद की हैं। इसमें किसी भी समय बदलाव हो सकता है

ये भी पढ़े: Lydia Onic Leaked Video: सोशल मीडिया पर मची हलचल और विवाद

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...