iQOO: हालिया में iQOO ने भारतीय बाजार में लेटेस्ट iQOO 13 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 54,999 रूपये होंगी। वैसे नवंबर महीने में Realme GT 7 Pro के बाद यह दूसरी कंपनी बन गई हैं, जिसने स्नैपड्रगन 8 एलिट चिप (Snapdragon 8 Elite Chip) के साथ डिवाइस को लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि यह डिवाइस तगड़े फीचर्स के साथ रिलीज हुआ है, जोकि दर्शकों को काफी प्रभावित करने वाला है। दरअसल, डिवाइस 6,000mAh की बैटरी और 50-मैगपिक्सेल का प्राथमिक कैमरा होगा। इस कंपनी ने बताया है कि iQOO 13 दुनिया का पहला डिवाइस होने वाला है, जिसमें Q10 144Hz की अल्ट्रा ऑयकेयर डिस्प्ले होंगी।
ये भी पढ़े: Free Fire MAX: 3 दिसंबर 2024 के रिडीम कपडेस: मुफ्त में पाएं बंडल्स और रिवॉर्ड्स
भारत में iQOO 13 की कीमत और कब से उपलब्ध होगा?
iQOO 13 में दो वैरिएंट देखने को मिलेंगे, जिसमें 12GB + 256GB और 16GB + 512GB शामिल हैं। इसकी कीमत 54,999 रूपये से शुरू होंगी, लेकिन ऑफर में दर्शकों को 51,999 में मिलेगा। वैसे iQOO 13 में 12GB + 256GB की कीमत 54,999 (ऑफर में कीमत 51,999 रूपये) बताई जा रही हैं। वहीं, दूसरे वैरिएंट में 16GB + 512GB की कीमत 59,999 (ऑफर में कीमत 56,999 रूपये) रूपये होंगी। यह दो कलर में उपलब्ध होगा, जिसमें लीजेंड और नार्डो ग्रे मौजूद हैं। iQOO 13 की प्री-बुकिंग 5 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होंगी। इसका पहला सेल 11 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे वीवो एक्सक्लूसिव स्टोर, iQOO ई-स्टोर एवं अमेज़ॉन.इन पर होंगी।
बता दें कि iQOO 13 को अनोखी तरह से डिज़ाइन किया गया है। इसका प्रोसेसर गेमिंग समुदाय दोगुना बूस्ट दिलाएगा। यह फोन 2k गेम सुपर रेसोलुशन के साथ 144fps फ्रेम प्रदान करेगा, जिससे स्मूथ तरीके से बैटल रॉयल गेम का आनंद ले पाएंगे। इसका बैटरी प्रदर्शन भी तगड़ा दिखाई दे रहा है, जोकि बहुत बढ़िया साबित होगा। ऐसे ही मजेदार खबर को पाने के लिए digitalkhabri.com को फॉलो करें।