Shikhar Dhawan: क्रिकेट को दुनियाभर के हर इंसान के द्वारा पसंद किया जाता है और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए नेपाल प्रीमियम लीग (Nepal Premier League) की शुरुआत 30 नवंबर 2024 (रविवार) को काठमांडू (Kathmandu) के कीर्तिपुर (Kkirtipur) से हुई थी। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कर्णाली याक्स (Karnali Yaks) का प्रतिनिधित्व किया।
इस साल की शुरुआत में शिखर धवन ने संयास की घोषणा की थी, जिससे उनका भारतीय क्रिकेट टीम में शानदार सफर खत्म हुआ। उन्होंने भारत की ओर से 34 टेस्ट, 167 वन्डे और 68 टी20 मुकाबलों में शनदार प्रदर्शन किया था। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
IPL 2024 में धवन ने पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से कप्तान की भूमिका निभाई थी। शुरुआत के पांच मुकाबलों में गब्बर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कप्तानी पारी खेली थी लेकिन बाद में गंभीर चोट की वजह से वो बाहर हो गए थे।
दरअसल, शिखर धवन ने सन्यास का ऐलान करने के बाद नेपाल प्रीमियर लीग (Nepal Premier League) के जरिए क्रिकेट में वापसी की है लेकिन वो अब इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) और घेरलू क्रिकेट के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से नहीं खेल सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियम अनुसार शिखर धवन ने संयास का ऐलान कर दिया है और ऐसे में वो अब घरेलू क्रिकेट के साथ नेशनल क्रिकेट में भाग नहीं ले सकते हैं क्योंकि यह बीसीसीआई के नियम का उल्लंघन करेगा।
शिखर धवन का आज जन्मदिन है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 2024 को हुआ था। उन्होंने क्रिकेट में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करते हुए बड़ा नाम किया है। धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2010 को अपना डेब्यू किया था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की है।