सोशल मीडिया पर छाई मनीषा

मनीषा इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं। अपनी तस्वीरें, वीडियो और अपडेट्स के जरिए वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं।

source: Manisha Rani/Insta

ग्लैमरस फोटोशूट

उनका लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है, जिसमें वह बैकलेस शिमरी ड्रेस और भीगे बालों में बेहद हॉट नजर आ रही हैं।

source: Manisha Rani/Insta

फैंस का रिएक्शन

मनीषा की तस्वीरों पर फैंस हैरान हो गए हैं, कुछ तो उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे।

source: Manisha Rani/Insta

आत्मविश्वास से भरी कैप्शन

मनीषा ने लिखा, “लेडीज एंड जेंटलमेन… मनीषा रानी,” जो उनके आत्मविश्वास को दिखाता है।

source: Manisha Rani/Insta

दिलचस्प कमेंट्स

फैंस ने मनीषा के लुक पर मजेदार कमेंट्स किए हैं, एक ने कहा, “लड़कियों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी।”

source: Manisha Rani/Insta

संस्कार पर सवाल

कुछ लोग उनके लुक्स को लेकर सवाल उठा रहे हैं, खासकर बिहारी संस्कार पर।

source: Manisha Rani/Insta

फिटनेस को लेकर चर्चा

मनीषा अपनी फिटनेस और वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

source: Manisha Rani/Insta

वर्कफ्रंट

मनीषा म्यूजिक वीडियोज और ओटीटी प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं।

source: Manisha Rani/Insta