Pushpa 2: The Rise को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं। सुकुमार (Sukumar) के द्वारा बनाई गई फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और भंवर सिंह शेखावत का मुख्य किरदार रहा। इन सभी किरदारों ने फिल्म में मजेदार ड्रामा, एक्शन और इमोशन की तिगड़ी ने धमला मचाया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रही। फिल्म के अंतिम सिन ने भाग 3 को लेकर उत्साह दोगुना कर दिया है, क्योंकि Pushpa 2 का आखिरी सिन दर्शकों को हजम नहीं हुआ।

ये भी पढ़े: Redmi Note 14 Pro+ vs Motorola Edge 50 Pro vs Vivo T3 Ultra: 30000 रूपये में सबसे तगड़ा फ़ोन कौनसा है?

आपको बता दें कि Pushpa 2: The Rise के अंतिम सिन में पुष्पा का पूरा परिवार उसके भाई की बेटी की शादी में जाते हैं और सभी काफी ज्यादा इमोशनल दिखाई देते हैं। हालांकि, आखिरी में एक बुके में बॉम्ब रखा हुआ होता है और उसे एक व्यूटी चादर ओढ़कर फोड़ देता है। हालांकि, उस व्यक्ति को तीसरे भाग के लिए मुख्य किरदार बताया जा रहा है लेकिन उसका सस्पेंस रखा गया है।

बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही साउथ फिल्मों ने काफी प्रभावित किया है। बाहुबली और KGF के भाग 2 ने लोगों का दिल जीता था लेकिन पिछले लंबे समय से प्रत्येक इंसान के मुंह पर एक ही नाम है सिर्फ पुष्पा, पुष्पा, पुष्पा। इस वजह से सुकुमार के द्वारा बनाई गई फिल्म ने बाहुबली और KGF के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वैसे Pushpa 2 ने एडवांस बुकिंग, सोशल मीडिया पर दोगुना हाइप और जोरदार प्रोमोशन शामिल हैं।

बाहुबली और KGF को पछाड़ने की सबसे बड़ी वजह भारत के सभी सिनेमा घरों में रिलीज के साथ-साथ पांच भाषाओं में पेश करना। साउथ के लोकप्रिय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने Pushpa 2 में धमाकेदार एक्टिंग और एक्शन से करोड़ों लोगों का दिल जीता है। इस वजह से भारत के कोने-कोने में एक ही नाम गूंज रहा है। वो सिर्फ पुष्पा-पुष्पा-पुष्पा हैं। यह फिल्म मात्र सिर्फ 5 दिनों में 800 करोड़ रूपये के अकड़े को पार कर चुकी हैं। इस वजह से एक ही हफ्ते के अंदर 1000 करोड़ रूपये को पछाड़ने वाली है।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 Collection Day 5: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म की कमाई में सोमवार को आई गिरावट, सामने आया सबसे बड़ा कारण