Moto G35 5G: Motorola कंपनी ने Moto G35 5G भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह कम कीमत में 5G स्मार्टफोन जी सीरीज में सबसे बेहतरीन माना जा रहा है। इसमें 6.72-इंच FHD+ 120Hz LCD स्क्रीन के साथ 1000 निट्स ब्राइटनेश मिल रही है। यह UNISOC T760 SoC के साथ 4GB की RAM और 4GB वर्चुअल RAM एक्सपैंशन प्रदान करता है। 5G सैगमेंट में कम कीमत वाला सबसे बेहतरीन डिवाइस बताया जा रहा है।

इस डिवाइस में 50MP रियर कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है। कंपनी का दावा किया जा रहा है कि यह पहला डिवाइस है जोकि 4K वीडियो रिकॉर्ड करेगा। इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है। इसमें IP52 रेटिंग्स मिल रही है। साथ ही 5000mAh की बैटरी के साथ 18W का टर्बो पावर चार्जिंग मिलेगा।

ये भी पढ़े: Redmi Note 14 Pro+ vs Motorola Edge 50 Pro vs Vivo T3 Ultra: 30000 रूपये में सबसे तगड़ा फ़ोन कौनसा है?

Moto G35 5G के मुख्य फीचर्स 

  • 6.72-इंच (2400 x 1080 पिक्सेल्स) FHD+ LCD स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेम्पलिंग रेट, HDR10, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस, कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
  • ओक्टा-कोर 6nm UNISOC T760 (क्वाड कोर कोर्टेक्स A76 और ओक्टा कोर कोर्टेक्स A55 क्लॉक 2.21GHz) प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MC4 GPU
  • 4GB LPDDR4x RAM, 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज, 1TB के साथ microSD
  • एंड्रॉइड 14, अपडेट के साथ एंड्रॉइड 15, 2 साल की सुरक्षा अपडेट
  • हाइब्रिड ड्यूल SIM स्लॉट (नैनो+नैनो/ microSD)
  • 50MP रियर कैमरा के साथ f/1.8 अप्रेचर, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ f/2.2 अप्रेचर, LED फ़्लैश
  • 16MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ f/2.45 अप्रेचर
  • साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • डाइमेंशन्स: 166.29x 75.98 x 7.79mm; वजन: 185ग्राम
  • 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, स्टेरियो स्पीकर्स, डॉल्बी अट्मॉस
  • वाटर रेपलेंट डिज़ाइन (IP52)
  • 5G (n1/n3/n5/n7/n8/n20/n28/n38/n40/n41/n77/n78 बैंड्स), 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS, USB टाइप-C, NFC (चयनित शहरों में)
  • 5000mAh बैटरी के साथ 18W चार्जिंग

 

Moto G35 5G कीमत

Moto G35 5G में लोगों को लीफ ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और गौवा रेड कलर के विकल्प मिल जाएंगे। इसमें 4GB + 128GB के मॉडल में 9,999 की कीमत होंगी। यह Flipkart और motorola.in एवं ऑफलाइन स्टोर पर 16th दिसंबर 2024 से 12 बजे से उपलब्ध हो जाएगा।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 Collection Day 5: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म की कमाई में सोमवार को आई गिरावट, सामने आया सबसे बड़ा कारण