Samsung Galaxy S25 Ultra लॉन्च होने के बाद सबसे लोकप्रिय एंड्रॉइड डिवाइस होने वाला है, क्योंकि यह खासतर पर सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड Apple को टक्कर देने वाला है। आपको बता दें कि iPhone 16 Pro MAX की बिक्री कम हुई हैं, क्योंकि यह काफी महंगा और पिछले वर्जन के एकसमान फीचर्स के साथ रिलीज हुआ है। वैसे iPhone 16 Pro MAX की बिक्री के यूनिट्स को आगामी Samsung Galaxy S25 Ultra आसानी से पछाड़ सकता है। हालांकि, इन दोनों ही डिवाइस के कुछ खास फीचर्स है जोकि एक-दूसरे की तुलना में आगे निकल जाएंगे, जोकि बिक्री में कंपनी को फायदा दिलाएंगे।
1) 10X तक ज़ूम करने की क्षमता
Galaxy S24 Ultra में 5x ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा है। वहीं, iPhone 16 Pro Max में भी मौजूद है। वहीं, S23 Ultra 10x ऑप्टिकल कैमरा देखने को मिलता है, जिसकी तुलना में iPhone टक्कर नहीं दे सकता है। इस वजह से Samsung ने फैसला लिया और उन्होंने S24 से हटाने का निर्णय लिया था। अगर Samsung Galaxy S25 Ultra में 10x ज़ूम कैमरा वापसी करता है, तो एप्पल को मात देगा। कुछ अटकलों से जानकारी मिली है कि आगामी मॉडल में भी 5x ही लॉन्च किया जाएगा।
2) बैटरी लाइफ को बढ़ाया
Samsung Galaxy S24 Ultra की बैटरी काफी बेहतरीन है लेकिन हमनें पता लगाया कि iPhone 16 Pro Max की बैटरी भी एकसमान है। इस वजह से Samsung आगामी मॉडल को खास बनाने के लिए बैटरी लाइफ को बड़ा सकता है। इन दोनों ही मॉडल की लाइफ करीबन 16 घंटे टेस्ट करने पर चली। आगामी मॉडल में Samsung बैटरी को बढ़ाएगा, जोकि iPhone 16 Pro Max की तुलना में आगे निकल जाएंगी।
3) कम कीमत पर बढ़िया मॉडल
Samsung Galaxy S24 Ultra और iPhone 16 Pro Max की कीमत में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिलता है। यह डिवाइस उपयोगकर्ताओं को स्टोरेज के आधार पर कीमत प्रदान करते हैं। प्रत्येक मॉडल में अलग-अलग स्टोरेज और फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस वजह से iPhone 16 Pro Max की कीमत काफी ज्यादा देखने को मिली हैं और ऐसे में बिक्री की संख्या कम है। आगामी Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत कम होने की उम्मीद है, जिस वजह से बिक्री की कीमत बढ़ेंगी।