Grand Vitara 7 Seater: 2025 में कंपनियों के द्वारा कई नए मॉडल को पेश किया जाएगा। हमें अच्छे से जानकारी है कि Hyundai नव वर्ष में SUV की दो न्यू Creta EVI और Ioniq 9 लॉन्च होंगी। हालांकि, Maruti Suzuki की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आई हैं। हालिया में आगामी मॉडल के स्पाई शॉट की जानकारी का खुलासा हुआ है, जिसमें Grand Vitara 7-Seater का खुलासा हुआ है, जोकि नए साल में लॉन्च की जाएंगी। तो आइए इस आर्टिकल में हम आगामी मॉडल को लेकर खुलासा करेंगे।

ये भी पढ़े: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म Pushpa 2 ने 11 दिनों में 1300 करोड़ रूपये का अकड़ा किया पार, जानिए पूरा कलेक्शन

हालिया में ही नई Maruti SUV के स्पाई शॉट्स सामने आई हैं। SUV के जबरदस्त इवेंट में कहा गया है कि आगामी मॉडल Grand Vitara 7 Seater काफी प्रभावित करने वाला होगा। यह भारत मोबिलिटी शो से पूर्व नए साल में लॉन्च होंगी। टेस्ट में जानकारी मिली है कि प्रोडक्शन पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है। आगामी मॉडल मारुती का सबसे आकर्षित करने वाला होगा।

स्पाई शॉर्ट्स में आगामी मॉडल का खुलासा हुआ है कि यह सबसे रिफ्रेश स्टाइलिश की डिज़ाइन की गई हैं। सामने की ओर मारुती ई विटारा की तरह ड्रा देखने को मिल जाएगा। साथ ही लंबाई में भी काफी जबरदस्त है, जोकि सीट्स आरामदायक होंगी। ई विटारा की तरह पीछे की ओर आगामी मॉडल में नए LED टेल लैम्प्स और रियर टैल्गेट देखने को मिलेंगे।

Grand Vitara के इंटीरियर की बात करते हैं, तो मारुती कार की तरह डैशबोर्ड एकसमान होगा। हालांकि, नए SUV में इंटीरियर थीम प्रभावित करने वाली होंगी। फीचर्स की बात करते हैं, तो बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर, वेन्टीलेटेड सीट्स, सुन रूफ, वायरलेस मोबाइल चार्ज और 360 डिग्री कैमरा के साथ कई फीचर्स सम्मिलित होंगे। आगामी मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव थर्ड रॉव की सीट में किया गया है। इस वजह से नए साल में सबसे बड़ा तोहफा मिलने वाला है।

ये भी पढ़े: SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शाहीन अफरीदी ने बनाया ‘शतक’, बुमराह भी नहीं कर पाएं यह कीर्तिमान