Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का क्रिकेट जगह में बड़ा नाम कमाया है। आपको बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) सीरीज चल रही है।

इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक खेला गया था। हालांकि, मौसम की वजह से भारतीय खिलाडियों को काफी परेशानी हुई, लेकिन मैच का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में नजर आ रहा था। दरअसल, भारतीय टीम ने वापसी करते हुए अच्छा प्रदर्शन दिखाया। अंत में तीसरा मुकाबला ड्रा हुआ। फ़िलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी है।

ये भी पढ़े: आंध्र प्रदेश पुलिस एडमिट कार्ड 2024 हुआ रिलीज, जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

गाबा टेस्ट मैच में लीजेंड रविचंद्रन अश्विन को रोहित शर्मा ने जड़ेजा से रिप्लेस किया था, जोकि बदलाव काफी जरूरी था। एडिलेड के मैदान पर अश्विन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस वजह से कप्तान ने गाबा टेस्ट में दो बड़े बदलाव करते हुए जड़ेजा और अक्षदीप को प्लेइंग 11 में शामिल किया। तीसरे मुकाबले के आखिरी दिन लीजेंड रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए चौंकाया।

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत बनाम वेस्ट इंडीज (India vs West Indies) 6 नवंबर 2011 को क्रिकेट के मैदान पर डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला विदेशी जमीन एडिलेड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। उन्होंने बल्लेबाजी में 22 रनों की सहायता दी। वहीं, गेंदबाजी में 1 विकेट ही लिया, जोकि निराशाजनक प्रदर्शन रहा। इस वजह से रोहित शर्मा ने तीसरे मैच में बाहर का रास्ता दिखाया।

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने लिए है सबसे ज्यादा विकेट

Format Mat Inns Balls Runs Wkts BBI BBM Ave Econ SR 4w 5w 10w
Tests 106 200 27246 12891 537 7/59 13/140 24.00 2.83 50.7 25 37 8
ODIs 116 114 6303 5180 156 4/25 4/25 33.20 4.93 40.4 1 0 0
T20Is 65 65 1452 1672 72 4/8 4/8 23.22 6.90 20.1 2 0 0

टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। उन्होंने 106 मुकाबलों में 2.83 की इकोनॉमी से 537 विकेट चटकाए हैं। साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 200 पारियों में 12891 रन बनाए हैं। वन्डे में 116 मैचों में 4.93 की इकोनॉमी से 165 रन लिए हैं। साथ ही टी20 में 65 मैचों में 6.90 की इकोनॉमी से 72 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़े: VIRAL VIDEO: Poonam Pandey का प्राइवेट पार्ट हुआ लिक, मना करने के बावजूद लोगों ने फैलाया वीडियो