Stock Market Crash: भारतीय शेयर बजार (Indian Share Market) को लगातार पांच दिनों से गिरते हुए देखा जा रहा है। यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्टॉक का ग्राफ लगातार रेड होकर नीचे की तरफ गिरते जा रहा है। दरअसल, स्टॉक मार्केट के बड़े-बड़े नाम सेंसेक्स और निफ्टी जैसे रेड पर चल रहे हैं। इस तरह से स्टॉक मार्किट में गिरावट हो रही है, तो काफी चीजें प्रभावित होंगे।

ये भी पढ़े: PM-KISAN: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जल्द होने वाली है ट्रांसफर, जानिए किस तारीख को निकाल पाएंगे पैसे

आपको बता दें कि Stock Market Crash होने की वजह से लोगों को काफी बड़ा नुकसान हो रहा है। पिछले पांच दिनों से लगातार भारतीय शेयर बजार में लोगों को घाटा हो रहा है। स्टॉक के अंक में काफी गिरावट देखने को मिली है। आज के दिन सेंसेक्स लगभग 1200 अंक टूटकर 78,041 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, दूसरी तरह निफ़्टी में 364 अंक टूटकर 23,587 अंक पर आ चुका है। ऐसे में इन स्टॉक का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ तेजी से आ रहा है, जिस वजह से लोगों की टेशन दोगुना हो गई है।

वैसे बदलाव की बात करते हैं, तो JSW Steel को आज के दिन फायदा हुआ है। इसमें 5.50 अंक का इजाफा हुआ है, जोकि 931 पर पहुंच गया है। इसका ग्राफ बढ़ रहा है जोकि ग्रीन पर है। इस वजह से लोगों को राहत मिली है। ICICI बैंक में भी बडोतड़ी देखने को मिली है। इसमें 5.10 फीसदी फायदा हुआ है, जोकि 1,292 अंक तक पहुंच चूका है। महिंद्रा के शेयर में 97.24 फीसदी गिरावट देखने को मिली है जोकि 2,916.95 अंक तक आ गया है। यह शेयर टेशन बढ़ाने वाला है, क्योंकि इसका ग्राफ रेड पर चल रहा है।

गैरतलब है कि एसबीआई, इंडसइंड, एक्सिस, महिंदा और टाटा जैसे बड़े-बड़े स्टॉक में तीन फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है, जिस वजह से स्टॉक खरीदने वाले लोग काफी चिंतित दिखाई दे रहा है। लगातार पांच दिनों से ग्राफ नीचे की तरफ चले ही जा रहा है और लोगों की धड़कन को तेज कर रहा है। इस प्रकार से स्टॉक गिरते रहते हैं, तो काफी बदलाव देखने को मेलगा। स्टॉक में गिरावट होने के कई अलग-अलग प्रकार के कारण देखने को मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में आमतौर पर स्पष्ट रूप से स्टॉक मार्केट को लेकर जानकारी मिलेंगी।

ये भी पढ़े: संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों का इलाज और दवाईयां मिलेंगी मुफ्त, जानिए आवेदन कब और कहां होंगे?