MTV Hustle: MTV Hustle की शुरुआत 10 अगस्त 2019 को हुई थी। यह शो भारत में मौजूद हिप-हॉप रैपर्स पर आधारित है। हर वर्ष शो को अलग-अलग कंपनियों के द्वारा प्रोमोट किया जाता है। शो की शुरुआत में ही धमाकेदार रैपर्स की एंट्री देखने को मिली थी। 2019 में शो इतना लोकप्रिय नहीं हुआ था लेकिन वर्तमान के समय में प्रत्येक शहर के लोगों के मुँह पर रैपर्स का नाम छाने लगा है।
आपको बता दें कि अभी तक कुल 6 विजेता मिल जाते, लेकिन COVID-19 महामारी की वजह से दो सीजन आयोजित नहीं हुआ। इस वजह से अभी तक सिर्फ 4 सीजन का आयोजन देखने को मिला है और अभी तक MTV Hustle को आधिकारिक रूप से भारत के अलग-अलग राज्यों में से आए 4 विजेता मिले हैं। सभी दर्शकों को जानकारी होंगी कि Hustle 4 के विजेता ने करोड़ों लोगों का दिल जीता। उनको लाखों में वोटिंग हुई, जिस वजह से वो हालिया सीजन के विजेता रहे।
MTV Hustle की शुरुआत 2019 सीजन 1 से हुई थी। पहले सीजन का ख़िताब M-Zee Bella ने जीतकर इतिहास रचा था। उनकी लोकप्रियता कॉन्सर्ट में अच्छे से देखने को मिलती है। MTV Hustle Season 2 के विजेता MC Square रहे थे, जिन्होंने शुरुआत से लेकर आखिरी तक हिट रैप देते हुए करोड़ों लोगों का दिल जीता था। वो हरियाणा से आते हैं और हरियाणवी Rom Rom रैप गाया हुआ है। तीसरे सीजन के विजेता उदय पांधी रहे थे।
साथ ही हालिया सीजन 4 के विजेता Lashcurry ने ख़िताब जीतकर इंदौर शहर का नाम रोशन किया। उन्होंने शुरुआत से लेकर अभी तक तीनों सीजन में रैप शो के लिए ट्राय किया था लेकिन उनके ऑडिशन क्लियर नहीं हो रहे थे। दरअसल, MTV सीजन 4 में Lashcurry ने शो में जीत दर्ज करते हुए खुद की काबिलियत का प्रदर्शन किया। उन्होंने साबित कर दिया है कि “Lashcurry Hi Hai”.