Christmas: क्रिसमस (Christmas) का त्यौहार शुरू हो गया है और भारतीय कल्चर के मुताबिक छुट्ठियों का सीजन लग गया है। साथ ही परिवार, कलीग और दोस्तों के द्वारा ठंड के मौसम में ट्रिप के प्लान बनाए जा रहे हैं। ऐसे खास मौसम में अधिकांश लोगों के द्वारा पहाड़ी इलाकों में जाना पसंद आता है, क्योंकि वो विंटर में मौसम का आनंद लेने के उत्सुक होते हैं।
आपको बता दें कि भारत में कई पहाड़ी इलाकों की सुंदर और लोकप्रिय लोकेशंस देखने को मिल जाएंगी, जोकि अपने व्यू और खास चीजों की वजह से पहचानी जाती हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम सभी को Christmas की छुट्ठियों को मनाने के लिए 3 तगड़ी पहाड़ियों से भरी जगहों को लेकर पूरी जानकारी देने वाले हैं।
3) उत्तराखंड (Uttarakhand)
भारत के सबसे सुंदर पहाड़ियों की जगहों में तीसरे स्थान पर उत्तराखंड का नाम मौजूद है। Christmas की छुट्ठियों का आनंद लेने के लिए इस जगह की ट्रिप को प्लान कर सकते हैं। यहां पर लोगों को मनोरंजन करने के लिए कई पहड़ियों से भरे इलाके मिल जाएंगे। साथ ही हिन्दू धर्म के लिए कई विशेष ज्ञान का महत्व भी मिल जाएगा। वाटरफॉल, पहाड़ियां और कई चीजें देखने को मिलेंगी, जिसे देखकर आप आकर्षित होंगे।
2) मनाली और हिमाचल प्रदेश (Manali & Himachal Pradesh)
भारत में Christmas की छुट्ठियों को मानाने के लिए दूसरे स्थान पर मनाली और हिमाचल प्रद्रेश का नाम मौजूद है। इस जगह पर जाकर विंटर सीजन का आनंद ले सकते हैं। साथ ही ज्यादातर लोगों के द्वारा इस जगह का चयन किया जाता है, क्योंकि यहां विंटर के सीजन में स्नोफॉल देखने को मिलती है। यहां का व्यू वर्तमान समय में प्रभावती करने वाला होगा।
1) सोनमर्ग, जम्मू और कश्मीर (Sonamarg & Jammu and Kashmir)
इस लिस्ट में पहले स्थान पर सोनमर्ग एवं जम्मू कश्मीर का नाम मौजूद है। भारत में यह स्थान काफी सुंदर माना जाता है। साथ ही Christmas की छुट्ठियों का आनंद लेने के लिए ट्रिप को प्लान कर सकते हैं। यहां पर लोगों को बड़े-बड़े वाटरफॉल, रस्ते में पहाड़ियां और कई प्रभावित करने वाली चीजें देखने को मिलेंगी। इस वजह से विंटर सीजन के मुताबिक यह अच्छी जगह है।
ये भी पढ़े: Gold Rate Today: 8 और 10 ग्राम सोने की कीमत में आई गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ?