Bajaj Freedom CNG: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने Freedom 125 CNG मोटरसाईकिल की कीमत में कटौती की है। आपको बता दें कि Bajaj Auto दुनिया की पहली कंपनी है जिसने दो पहिये में सीएनजी (CNG) गैस वाली मोटरसाईकिल को लॉन्च किया। हालांकि, यह कटौती दो वैरिएंट में देखने को मिल जाएंगी। इसमें Freedom 125, Drum और Drum LED हैं।

ये भी पढ़े: Free Fire MAX: दिसंबर महीने का Booyah Pass हुआ रिलीज: जानिए मुफ्त रिवॉर्ड्स, कीमत और खरीदने की प्रक्रिया

फ़िलहाल Drum की कीमत ₹90,000 हजार रूपये हैं। इसमें  ₹5,000 हजार रूपये की कटौती हुई। वहीं, Drum LED वैरिएंट में ₹10,000 रूपये की कटौती हुई हैं। साथ ही कीमत की बात करते हैं, तो ₹1.05 लाख से ₹95,000 हजार हो गई हैं। Disk LED वैरिएंट सबसे प्रीमियम मॉडल मनाया गया है लेकिन इसकी कीमत में कोई कटौती नहीं हुई है।

वैसे कटौती में गिरावट ₹10,000 हजार रूपये तक आई हैं। यह मोटरसाईकिल पांच महीने पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी और ऐसे कटौती में गिरावट आना एक गलत छवि बनाएगी। हालांकि, उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छी बात है कि वो कम कीमत में अच्छी बाइक को खरीद सकते हैं, क्योंकि यह आपको काफी फायदा दिलाएगी। पेट्रोल की काफी बचत होंगी। Freedom 125 की एंट्री जुलाई 2024 में हुई थी और इसकी कीमत 95,000 हजार थी।

यह बाइक 125cc पेट्रोल इंजन के साथ 2 किलोग्राम CNG टैंक के साथ मौजूद है। यह एक बढ़िया फीचर प्रदान करती है। हालांकि, सीएनजी का इस्तेमाल करके 102 किलोमीटर तक चल सकते हैं। वहीं, पेट्रोल का उपयोग करके 64 किलोमीटर तक जा सकते हैं। यह बाइक दोनों ही नजरिये से फायदेमंद है। वर्किंग के लिए सीएनजी यूज कर सकते हैं। साथ ही लंबे सफर में पेट्रोल बढ़िया विकल्प होगा। आने वाले समय में सीएनजी की डिमांड सबसे ज्यादा देखि जाएंगी।

ये भी पढ़े: Free Fire MAX: दिसंबर महीने का Booyah Pass हुआ रिलीज: जानिए मुफ्त रिवॉर्ड्स, कीमत और खरीदने की प्रक्रिया