Tata Motors: अगर आप सभी Tata Neson EV और Curvv EV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप पहले मालिक होने के आधार पर मुफ्त में मिलने वाले चार्जिंग ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। Tata Motors की तरफ से हालिया में नए फीचर्स को प्रस्तुत किया गया है कि जो कस्टमर 9 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच में दोनों EV में से किसी भी मॉडल को खरीदेगा, उनको यह लाभ प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़े: भारत में Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra एंटरप्राइज एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स आए सामने

वैसे कस्टमर्स को अपने EV का Tata Power EZ मोबाइल ऐप पर जाकर आवेदन करना होगा, जिसे एक्टिव होने में लगभग दो दिनों का समय लगता है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि ऐप पर गाड़ी का रजिस्टर होना अनिवार्य है और मॉडल को डीलरशिप के द्वारा खरीदी गई हो।

वैसे हालिया में Tata Motors ने की तरफ से एक प्लान चल रहा है कि जो भी कस्टम इस तारीख के बीच न्यू EV खरीदता है। उन्हें सिक्स महीने तक 1000 यूनिट्स तक चार्जिंग करने के लिए मुफ्त मिलेगी। उसके बाद से कस्टम को चार्जिंग का भुगतान करना होगा। मुफ्त में चार्जिंग करने के लिए Tata Power EZ चार्जिंग स्टेशन कई शहरों में देखने को मिल जाएंगे।

Tata Nexon EV की कीमत और फीचर्स 

Tata Motors ने Nexon EV के कीमत की शुरुआत 12.49 लाख से 17.19 लाख रूपये तक होंगी। इलेक्ट्रिक SUV दो वैरिएंट्स में देखने को मिलेंगी, जिसमें MR और LR के साथ 30kWh और 40.5kWh बैटरी उपलब्ध होंगी। Tata ने दावा किया है कि MR वर्जन करीबन 325km की रेंज प्रदान करेंगी। वहीं, LR वर्जन करीबन 465km की रेंज प्रदान करेंगी।

Tata Curvv EV की कीमत और फीचर्स 

Tata Motors ने Tata Curvv EV पांच ट्रिम्स में देखने को मिलती है, जिसमें क्रिएटिव, एकपलिश, एकपलिश + एस, एमपावर और एमपावर + ए शामिल हैं। साथ ही दो बैटरी पैक के विकल्प मिलते हैं, जिसमें 45kWh और 55kWh शामिल होंगे। 45kWh बैटरी ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक रेंज 502km होंगी। वहीं, 55kWh की बैटरी का दावा है कि 585km की रेंज होंगी।

ये भी पढ़े: SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शाहीन अफरीदी ने बनाया ‘शतक’, बुमराह भी नहीं कर पाएं यह कीर्तिमान