Triumph Scrambler T4: भारत में मोटरसाईकल्स की मांग काफी ज्यादा देखने को मिली हैं। प्रत्येक इंसान को निजी काम के लिए वाहन की आवश्यकता होती है और वो मोटरसाईकिल को पहली प्राथमिकता देते आया है। हालांकि, टेक्नोलॉजी के जमाने में लोगों के द्वारा लेटेस्ट फीचर्स, बढ़िया डिज़ाइन और सुपरबाइक पसंद की जाती हैं।

Triumph Motorcycles India कंपनी ने Speed T4 लॉन्च करने के बाद नई मोटरसाईकिल लॉन्च करने को लेकर जानकारी मिली है, जिसका नाम Scrambler T4 बताया जा रहा है। Triumph के द्वारा शुरआत से ही आकर्षक फीचर्स वाली बाइक लॉन्च की गई हैं। बता दें कि Speed T4, Speed 400 और अब Scrambler T4 की एंट्री होने वाली हैं। यह बाइक प्रीमियम क्वालिटी की होंगी, जिसका इंजन 400 CC का होगा।

ये भी पढ़े: Sabarmati Report: प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्रमोदी ने देखि पहली फिल्म, तारीफों के बांधे पुल

आपको बता दें कि Speed T4 में उपयोगकर्ताओं को 400 तक की स्पीड मिलती है जोकि 10 bhp और 1.5 Nm  को कम बनता है। कुलमिलाकर  T4 rpm पर 30.6 bhp और 5,000 rpm पर 36 Nm बनाता है। Triumph का कहना है कि Speed T4 भी 80 प्रतिशत के मुताबिक 2,500 का टॉर्क प्रदान करेगा, जोकि शहरों में किसी भी गियर में चलने के लिए बेहतरीन विकल्प होगा। इसी प्रकार से Triumph का दावा है कि ज्यादा कुछ बदलाव नहीं होंगे और आने वाली बाइक में भी एकसमान फीचर्स देखने की उम्मीद है।

Scrambler T4 में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें ब्लैक-आउट यूएसडी फोर्क, सील पीस सीट और अलग-अलग प्रकार से अलॉय सिस्टम दिखेंगे। रियर ग्रैब-रेल और रियर फेंडर भी ब्लैक कलर में देखने को मिल जाएंगे। साथ ही हैंडगॉर्ड को हटाया गया है और टेललाइट के लिए नई यूनिट का एडिशन किया गया है। इस नए एडिशन में उपयोगकर्ताओं को स्पीड का मामला समान देखने को मिलेगा। इसमें दोनों ही तरफ प्लास्टिक का पेनल देखने को मिल जाएगा, जोकि इसे Scrambler 400 X की तरह खास बनाएगा। Triumph Scrambler T4 में उम्मीद है कि ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर्स हो।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 फिल्म: रिलीज होने की तारीख, टिकटों की कीमत, एडवांस बुकिंग और पहले दिन की कमाई को लेकर भविष्यवाणी