Bank Holidays: 2024 के आखिरी महीने दिसंबर का आगाज हो चुका हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर महीने में लगभग 15 से ज्यादा दिनों तक बैंक का अवकाश होने वाला है, जिस वजह से उपयोगकर्ताओं को बहुत ज्यादा परेशानी होने वाली हैं।
अवकाश के चलते इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग, UPI और डिजिटल सेवाओं में किसी भी प्रकार से रुकावट नहीं देखने को मिलेंगी। आपको सूचित कर रहे हैं कि अगर बैंक में किसी भी प्रकार का काम हो तो जल्द से जल्द अवकाश से पहले निपटा लें, क्योंकि छुट्टियों में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक महीने में दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार अवकाश होता है। इस वजह से दिसंबर 2024 के महीने में कुलमिलाकर 15 से ज्यादा दिनों तक अवकाश बताया जा रहा है। इन छुट्टियों की वजह से उपयोगकर्ताओं के जरूरी काम में बहुत ज्यादा खेद होने की संभावना बताई जा रही है। ऐसे में पासबुक और चैकबुक के संबंधित काम जल्द से जल्द करवा लें।
Bank Holidays 2024: ये रही दिसंबर 2024 के अवकाश की लिस्ट:
#) 1 दिसंबर 2024 (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश, विश्व एड्स दिवस
#) 3 दिसंबर 2024 : गोवा में बैंक बंद, सेंट फ्रांसिस जेवियर
#) 8 दिसंबर 2024 (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश
#) 10 दिसंबर 2024 : मानव अधिकार दिवस
#) 11 दिसंबर 2024 : यूनिसेफ जन्मदिन, शहरों में सभी बैंकों की छुट्टी
#) 14 दिसंबर 2024 : दूसरा शनिवार
#) 15 दिसंबर 2024 (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश
#) 18 दिसंबर 2024 : गुरु घासीदास जयंती चंडीगढ़
#) 19 दिसंबर 2024: गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे)
#) 22 दिसंबर 2024 (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश
#) 24 दिसंबर 2024 : क्रिसमस ईव मिजोरम, मेघालय, पंजाब चंडीगढ़, गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस
#) 25 दिसंबर 2024 : क्रिसमस
#) 26 दिसंबर (गुरुवार) – सभी बैंकों में अवकाश
#) 28 दिसंबर 2024 : चौथा शनिवार
#) 29 दिसंबर 2024 (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश
#) 30 दिसंबर 2024 : सिक्किम, तमु लोसर
#) 31 दिसंबर 2024 : मिजोरम