How to Manage Multiple Loan?

How to Manage Multiple Loan? ये एक ऐसा सवाल है जो हर उस व्यक्ति के मन में उठता है जिसने कई जगहों से लोन लिया है। निज़ी जरूरत हो या फिर एमर्ज़ेन्सी फंड की आवश्यकता, कभी-कभी व्यक्ति को एक के बाद एक कई लोन लेने पड़ते हैं। लोन से उसकी आवश्यकता तो पूरी हो जाती है लेकिन परेशानी तब होती है जब उन्हें चुकाना पड़ता है। अगर मैनेजमेंट सही ना हो तो उसकी पूरी सैलरी लोन चुकाने में ही चली जाती है और कोई भी बचत नहीं होती। अगर आपने भी मल्टीप्ल लोन लिया है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप लोन आसानी से चुका पाएंगे और आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी-

How to Manage Multiple Loan? Heavy लोन को पहले चुकाएं

How to Manage Multiple Loan? समझने से पहले ये जरूरी है कि आप जान लें कि लोन के साथ आता है ब्याज इसलिए अगर आपने कई जगह से लोन ले रखा है तो सबसे पहले उस लोन को चुकाने की सोचे जिसका अमाउंट ज्यादा है। मान लीजिए आपने पर्सनल लोन, होम लोन और ऑटो लोन ले रखा है, तो सबसे पहले आपको पर्सनल लोन को अदा करना चाहिए क्योंकि उसकी ब्याज दरें सबसे ज्यादा होती है। ऐसा करने से आपको ज्यादा ब्याज नहीं देना पड़ेगा और आपके ऊपर बजट का प्रेशर नहीं आएगा। अगर आपके पास कभी भी अच्छा अमाउंट आ जाता है तो कोशिश करें कि इसे जल्द से जल्द निपटा ले। इससे न सिर्फ आपका सिबिल स्कोर मेंटेन रहेगा बल्कि लोन भी जल्दी खत्म हो जाएगा। 

आपात स्थिति में करें Gold का इस्तेमाल

मल्टीपल जगहों से लोन लेना आसान तो है लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति आती है कि व्यक्ति बुरी तरह से फंस जाता है। उसके दिमाग मे दिन रात एक ही सवाल उठता है- How to Manage Multiple Loan? बहुत जरूरी है कि लोन को समय पर चुकाया जाए। वरना ना सिर्फ बजट का प्रेशर पड़ता है बल्कि टेंशन की वजह से दिन-रात नींद भी नहीं आती। आपात स्थिति में आपके काम आएगा आपके घर पर रखा सोना। पहले जमाने में भी लोग सोना इसीलिए ज्यादातर इकट्ठा करते थे कि इमरजेंसी में काम आ सके। आप अपने घर के गोल्ड को बेचकर उससे अपना लोन चुका सकते हैं। इससे न सिर्फ आपका कर्ज कम होगा बल्कि पैसों की बचत होने लगेगी और आप पैसे इकट्ठा करके फिर से गोल खरीद सकते हैं। 

Property आयेगी बहुत काम

जीवन में प्रॉपर्टी खरीदना बहुत जरूरी होता है क्योंकि आपात स्थिति में गोल्ड के साथ-साथ हमारी प्रॉपर्टी भी हमारे काम आती है। अगर आपके ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया है तो आप बिल्कुल भी संकोच न करें अपनी प्रॉपर्टी को बेचने में। इससे आप अपना लोन जल्दी चुका पाएंगे और आपको ज्यादा ब्याज नहीं देना पड़ेगा। लोन के झंझट से मुक्ति पाए। एक बार लोन अदा हो जाएगा उसके बाद पैसे इकट्ठा करके आप फिर से प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। अगर कर्ज का बहुत ज्यादा है तो प्रॉपर्टी बचाने के चक्कर में ना पड़े। 

कोशिश करें ज्यादा इनकम बढ़ाने की

यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए की अलग से पार्ट टाइम जॉब या ओवरटाइम करके अपनी इनकम को बढ़ाएं। ज्यादा पैसा आएगा तो आप ज्यादा से ज्यादा लोन देने में सक्षम होंगे और जल्दी लोन चुका पाएंगे। इसके अलावा लोन पेमेंट के दौरान आपकी बचत भी हो सकेगी। 

ये भी पढ़े: Post Office PPF Scheme मे करें 1000 रुपये महिना करें निवेश, बन जाएंगे लखपति

How to Pay Multiple Loan? अगर कुछ समझ नही आ रहा और बार बारे EMI बाउंस हो रही हैं तो लोन सेटेलमेंट करने का सोचे। अगर आपके ऊपर कर्ज ज्यादा बढ़ रहा है और आपको बार-बार डिफॉल्टर्स की श्रेणी में आना पड़ रहा है तो आप लोन सेटेलमेंट करने की कोशिश करें। जो आपने सबसे महंगा लोन लिया है उसको सबसे पहले सेटल करें इसके लिए आप बैंक जाकर संपर्क कर सकते हैं। लोन सेटेलमेंट की कुछ नकारात्मक प्रभाव भी सामने आ सकते हैं जैसे कि आप जब भविष्य में लोन लेंगे तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन बेहतर है कि आप ऋण निपटान करके खुद को दिवालिया होने से बचाए। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...