IBPS PO Mains Expected Cut Off 2024: आईबीपीएस (Institute of Baking Personnel Selection) की परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2024 को किया गया था। हालांकि, अधिकारीयों के द्वारा IBPS PO का कट-ऑफ और स्कोर कार्ड विभिन्न बिंदुओं पर निर्भर करता है। आपको बता दें कि हम आपको इस आर्टिकल में परीक्षा के पेपर में मौजूद कठिन प्रश्न को लेकर कट-ऑफ की जानकारी देने वाले हैं। 

वैसे कुछ विधार्थियों ने कट-ऑफ का अनुमान लगा लिया होगा, क्योंकि पिछले वर्ष हुई परीक्षा के अनुसार ही कमेटी के द्वारा कट-ऑफ रिलीज किया जाता है। आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम IBPS PO मेंस के संभावित कट-ऑफ को लेकर चर्चा करने वाले हैं, जिससे विद्यार्थियों को एक संतुष्टि मिल जाएंगी और वो आगे के चरण को लेकर तैयारी कर सकेंगे।

ये भी पढ़े: Australia vs Pakistan: Maxwell की धुआंधार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया

IBPS PO Mains Cut Off 2024: जानिए मेंस का कट-ऑफ कितना होगा?

आपको बता दें कि आईबीपीएस पीओ मेंस का नतीजा (IBPS PO Mains Result 2024) कुछ ही दिनों में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। सभी विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर नतीजा देख पाएंगे। वैसे जिन विद्यार्धियों ने कट-ऑफ को क्लियर कर लिया होगा, उनको IBPS PO के इंटरव्यू राउंड के लिए चयन हो जाएगा। दरअसल, प्रत्येक परीक्षा की तरह IBPS PO Mains Result 2024 का कट-ऑफ श्रेणी के आधार पर डिक्लेयर किया जाएगा।

ये हैं IBPS PO परीक्षा 2024 का संभावित कट-ऑफ

IBPS PO मेंस परीक्षा का संभावित कट-ऑफ  
विवरण   जानकारी  
संगठन का नाम Institute of Banking Personnel Selection
परीक्षा का नाम IBPS PO 2024
पद का नाम Probationary Officer (PO)
IBPS PO 2024 में कुल पद 5973
IBPS PO मेंस परीक्षा की तारीख 2024 30 नवंबर 2024
IBPS PO मेंस कट-ऑफ 2024 दिसंबर 2024
चयन की प्रक्रिया प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू
आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in

IBPS PO मेंस परीक्षा 2024 का संभावित कट-ऑफ 

बता दें कि IBPS PO Mains 2024 का कट-ऑफ श्रेणी के आधार पर रिलीज किया जाएगा। वैसे कुलमिलाकर नो श्रेणी मौजूद हैं और सभी का अलग-अलग कट-ऑफ देखने को मिलेगा। यहां पर पूरी लिस्ट दी गई है:

IBPS PO मेंस परीक्षा 2024 का संभावित कट-ऑफ  
श्रेणी  कट-ऑफ नंबर (225 में से)
सामान्य 61 to 65
OBC 60 to 64
SC 49 to 53
ST 39 to 43
EWS 59 to 63
HI 27 to 31
OC 44 to 48
VI 46 to 50
ID 35 to 39

IBPS PO के पहले हुई परीक्षा का कट-ऑफ 

IBPS PO के पहले हुई परीक्षा का कट-ऑफ 
श्रेणी  कट-ऑफ नंबर (225 में से)
सामान्य 63
OBC 62.25
SC 50.25
ST 41
EWS 61
HI 28.75
OC 45.75
VI 47.50
ID 37

नोट: IBPS PO मेंस परीक्षा 2024 का नतीजा कुछ ही दिनों में आधिकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: WWE Survivor Series 2024 Results: प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) में रोमन रेंस, सीएम पंक और असली ब्लडलाइन की हुई बड़ी जीत, WarGames में दिग्गजों ने मचाया शानदार धमाल