Manali Weather: विंटर सीजन का आगाज हो चुका है और पहाड़ी इलाकों में स्नोफॉल एवं बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए एडवेंचर शुरू हो गए हैं। नंबर 2024 से फरवरी 2025 तक मनाली का तापमान 2 डिग्री से लेकर 7 डिग्री के आसपास होगा, जिस वजह से एडवेंचर करने वाले लोगों को आनंद मिलेगा। मनाली के मुख्य जगहों पर बर्फ ने चादर फैला ली है और ऐसे में सोलंग वैली (Solang Valley) और रोहतांग पास (Rohtang Pass) के इलाकों में भारी बर्फ देखने को मिल जाएंगी।
आपको बता दें कि विंटर के मौसम में जमी हुई बर्फ को देखने का आनंद दोगुना हो जाता है, क्योंकि कई मुख्य जगहों पर वॉटरफॉल भी देखने को मिलेंगे लेकिन वो विंटर की वजह से फ्रीज हो चुके हैं। इस वजह से विंटर मौसम में प्राकृतिक चीजों को देखना प्रभावित करने वाला होगा। हालांकि, मनाली के कई कैफे, मार्किट और अन्य जगहों पर भारी बर्फ देखने को मिल रही है, जोकि लोगों को आकर्षित करेगी।
मनाली में आज का मौसम
बीते रविवार को मनाली का मौसम काफी बेहतरीन था। बता दें कि 8 दिसंबर 2024 को तापमान -2 डिग्री से लेकर 4 डिग्री तक था, जोकि लोगों को कपकपाने वाला था। इस जगह पर गर्म कपड़े काफी जरूरी होंगे, नहीं तो आपको दिक्क़ते होंगी। मनाली में आज सुबह का तापमान 6 डिग्री है जोकि आनंद लेने के लिए सही रहेगा। इस वजह से जल्द से जल्द ट्रिप प्लान करके स्नोफॉल का आनंद लेने जाए।
मनाली में स्नोफॉल का अपडेट
8 दिसंबर 2024 को Manali में काफी प्रभावित करने वाला स्नोफॉल देखने को मिला। वैसे स्नोफ़ॉल लगभग 5 से 10 मिटर की दुरी में हो रहा था। यह मुख्य दृश्य सोलंग वैली (Solang Valley), रोहतांग पास (Rohtang और अटल टनल (Atal Tunnel) में देखने को मिला। इस वजह से जल्द से जल्द ट्रिप प्लान करके स्नोफॉल का आनंद लेने जा सकते हैं।
दिल्ली से मनाली जाने के लिए बस
दिल्ली से मनाली की दुरी 540 से 550 किलोमीटर की है। इस वजह से लगभग 12 से 14 घंटे सफर में लग सकते हैं। आप सभी को स्लीपर, सैमी स्लीपर कोच, ऐसी और नॉन-नॉन प्राइवेट बस मिल जाएंगी। साथ ही सरकारी बस भी होंगी लेकिन आप बीना किसी समस्या के जाना चाहते हैं तो प्राइवेट बस का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस के टिकट की शुरुआत 700 रूपये से लेकर 1500 रूपये तक है। इस तरह की खबर को जानने के लिए digitalkhabari.com को फॉलो करें।