New Business Idea Shirt Printing Business

New Business Idea: दोस्तों आजकल के समय में हमारे देश में युवा वर्ग बिजनेस की तरफ ज्यादा रुझान कर रहे हैं क्योंकि युवाओं के लिए नौकरी करना एक बड़ा टास्क होता जा रहा है। अगर आप भी बेरोजगार हैं और अपना बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन आपके पास बिजनेस के लिए ज्यादा फंड नहीं है तो आज हम आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप कम लागत लगाकर हर महीना 30 हज़ार से 45 हज़ार रुपए तक आराम से कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं होगी। आप एक कमरे से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। आईए जानते हैं इस बिजनेस आइडिया की पूरी डिटेल्स… 

New Business Idea शुरू करें ये बिजनेस और हो जाएं मालामाल

जिस New Business Idea की हम बात कर रहे हैं वो है Shirt Printing Business। इसमें आपको शर्ट पर कस्टम डिजाइन करनी है। ये आसानी से मशीनों द्वारा किया जा सकता है। मशीनों के जरिए सटीक स्थान पर शर्ट पर प्रिंटिंग की जा सकती है। इस बिजनेस को आप घर पर ही शुरू कर सकते हैं। ये बिजनेस काफी प्रॉफिट देने वाला होता है। इसके लिए आपको अपने घर पर एक छोटा सा कोना या एक रूम चाहिए होगा जहां आप प्रिंटिंग का काम कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा सामान की भी जरूरत नहीं होती।

 ये भी पढ़े: Secret Formula: बन जायेंगे करोड़पती, बदल जायेगी किस्मत, न मानो तो आजमा लो

टी-शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत होगी जैसे कि–

  • आपको सबसे पहले प्रिंटिंग मशीन की जरूरत होगी। ये मशीन आपको  ₹25000 से ₹40000 की बजट रेंज के बीच मिल जाएगी, जिससे आप शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।  
  • उसके बाद आपको जिस चीज की जरूरत होगी वो होगी टी-शर्ट। अगर आप अच्छी क्वालिटी की प्लेन टी शर्ट खरीदेंगे तो आपको ये 100 से ₹200 में मिल जाएगी। ये आप डिसाइड करेंगे कि आपका बजट कितना है।
  • इसके बाद आपको रॉ मटेरियल की जरूरत होगी जैसे कि अलग-अलग कलर प्रिंटिंग पेपर जो आपको आसानी से थोक मार्केट में मिल जाएगा। 
  • अब आपको कंप्यूटर और डिज़ाइनर सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप एक अच्छा डिजाइन सॉफ्टवेयर ले लें जैसे कि Adobe Photoshop फोटोशॉप या CorolDraw। 

छोटे स्तर से शुरू करें अपना बिजनेस

अगर आप क्रिएटिव है तो ये बिजनेस आपके करियर के लिए काफी अच्छा रहेगा। आप बिजनेस की शुरुआत छोटे स्तर कर सकते हैं। फिर अगर आपको अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो आप इस बिजनेस को धीरे धीरे करके बढ़ा सकते है और बड़े लेवल पर ले जा सकते है। 

एक बार जब आप सारा सामान अरेंज कर लेते है तब आप डिजाइन बनाने का काम कर सकते हैं। इन डिज़ाइन को आप अपने कस्टमर के अनुसार या खुद के क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

शुरुआत में आप कुछ सैम्प्ल्स इकट्ठा कर लें। इन सैंपल्स को आप अपने परिवार, दोस्तों, और पड़ोसियों को दिखाए। अगर उन्हे डिजाइन पसंद आती है तो आपको ऑर्डर मिलने लगेंगे। आपको बस इतना ख्याल रखना है कि सैंपल टी शर्ट में युनीक डिजाइन बनाई गई हो जो अट्रैक्टिव हो। क्योंकि फर्स्ट इंप्रेशन मायने रखता है।

शुरू करें मार्केटिंग

आजकल के समय मे सोशल मीडिया के जरिए अच्छी और सस्ती मार्केटिंग की जा सकती है। आप भी अपने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं। अपनी बनाई गई टी शर्ट को आप Instagram, Facebook, या WhatsApp के जरिए प्रमोट कर सकते हैं। अगर आपको मार्केटिंग बड़े लेवल पर मार्केटिंग करनी है तो आप Amazon, और Flipkart जैसे E-Commerce प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

प्रॉफ़िट 

टी शर्ट प्रिंटिंग के बिजनेस मे अच्छा मुनाफा होता है। एक टी शर्ट डिजाइन करने में कुल 250 रुपये तक आती है। आप इसे 400-500 रुपये में Sell Out कर सकते हैं। इस तरह से अगर आप हर दिन 10-15 टी शर्ट बेचते हैं तो आप आसानी से हर महीने अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

ये भी पढ़े: Manmohan Singh Net Worth: जानिए मनमोहन सिंह अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए?

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...