Secret Formula To Become Rich: अगर आप भी सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे Secret Formula के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आप कभी यकीन भी नहीं कर पाएंगे। अमीर बनने के लिए जरूरी नहीं है कि आप बड़ी जॉब करें। बस आपके मन में करोड़पति बनने का दृढ़ निश्चय होना चाहिए। अगर आपने ठान लिया है तो फिर आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। आईए जानते हैं इस सीक्रेट फार्मूले के बारे में–
क्या करोड़पती बनने के लिए अच्छी कमाई होनी चाहिए?
अगर आप ये सोचते हैं कि करोड़पति बनने के लिए ऐसी जॉब होनी चाहिए जिसकी सैलरी अच्छी हो तो आपका सोचना बिल्कुल गलत है। करोड़पति बनने के लिए आपकी कमाई बिल्कुल भी मायने नहीं रखती। अगर आप सही निवेश करते हैं तो आप अपने वित्तीय लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगे। बस आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की जरूरत है। इन्वेस्टमेंट भी सही दिशा में किया जाना चाहिए।
10-20 रुपये के इन्वेस्टमेंट से बने करोड़पति
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार रोजाना का 10-20 रुपए का इन्वेस्टमेंट भी आपको करोड़पति बन सकता है। बस आपको ये निवेश लंबे समय तक करना है। अगर आप रोज ₹10 बचा रहे हैं तो आपके महीने की बचत ₹300 होती है। अब आप म्युचुअल फंड में SIP से इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करें। अगर आप आने वाले 35 सालों तक हर महीने ₹300 की एसआईपी देते हैं तो आपको उस पर मिलेगा 18% का रिटर्न। इसके बाद आने वाले 35 सालों में आप कुल 1.1 करोड रुपए के मालिक बन सकते हैं।
Mutual Fund में निवेश करें और बन जाए करोड़पति
आजकल आप Mutual Fund में आसानी से SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं। आपको बता दे कि आप म्युचुअल फंड में ₹500 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आपकी सैलरी हर महीने 20,000 रुपये से 25,000 रुपए के बीच है तो आप आराम से महीने में 1000 रुपये या 2000 रुपये बचा सकते हैं। अगर आप इतनी बचत कर लेते हैं तो आप SIP के जरिए लंबे समय के लिए म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाए आप अपना निवेश बढ़ते जाएं। आप अपनी इनकम के 20% से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Mahabharat में दिये गए खतरनाक श्राप, क्या कभी खत्म हो सकेगा उनका असर?
करोड़पति बनने के लिए केवल अच्छी सैलरी ही जरूरी नहीं होती। अगर आपकी सैलरी कम है तो भी आप करोड़पति बन सकते हैं। जितनी जल्दी आप इन्वेस्टमेंट करना शुरू करेंगे आपका फाइनेंशियल टारगेट उतना ही आसान हो जाएगा। म्युचुअल फंड एसआईपी के जरिए आप अपने बड़े फाइनेंशियल टारगेट तक बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं। अगर आप 20 साल के हैं तो आपको रोजाना ₹30 की एसआईपी करनी होगी। अगर आप ऐसा करने में सक्षम होते हैं तो जब आप 60 वर्ष के होंगे तो आपको जमा किए हुए पैसों पर 12% ब्याज के हिसाब से आप कुल 1.07 करोड रुपए के मालिक बन सकते हैं। इस दौरान आप 4,32,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करेंगे।
इस Secret Formula से बने 10-15 सालों मे करोड़पति
करोड़पति बनने का एक और Secret Formula है। मान लीजिए आपकी उम्र ज्यादा हो गई है तो इसके लिए आपको हर महीने निवेश का पैसा बढ़ाना होगा। अगर आप 15 साल में करोड़पति बनना चाहते हैं तो हर महीने आपको SIP में कम से कम 15000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। आने वाले 15 सालों के बाद आपको 15 फ़ीसदी ब्याज मिलेगा और आप एक करोड़ रुपए इकट्ठा कर लेंगे। आपकी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा है तो आपको अगले 20 सालों में एक करोड़ का फंड जुटाने के लिए हर महीने ₹10000 की SIP म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करनी होगी। 20 सालों बाद आपको 12℅ का रिटर्न मिलता है तो आप करीब 1 करोड़ रुपए के टारगेट के पास पहुंच सकते हैं। अगर 15% का ब्याज मिलता है तो फिर आप डेढ़ करोड़ रुपए तक जुटा सकते हैं।